Urvashi Rautela Post: ये क्या बोल गई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, पवन कल्याण को बताया आंध्रा का सीएम

हाल ही में उर्वशी रौतेला की एक पोस्ट से लोगों ने एक्ट्रेस की काबिलियत पर सवाल खड़े किए है।

Urvashi Rautela Post: ये क्या बोल गई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, पवन कल्याण को बताया आंध्रा का सीएम

Urvashi Rautela Post: बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के बयान चर्चा में रहते है वहीं पर हाल ही में उर्वशी रौतेला की एक पोस्ट से लोगों ने एक्ट्रेस की काबिलियत पर सवाल खड़े किए है। इस पोस्ट के वायरल होते ही तुरंत इसे हटाकर सही किया गया। लेकिन तब तक बवाल मच गया था।

जानें क्या बोली एक्ट्रेल रौतेला

आपको बताते चलें, हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पोस्ट पर पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया। जिसकी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, मुझे बहुत खुशी है कि मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कल्याण और साई धर्म तेज के साथ हमारी फिल्म ब्रो द अवतार में स्क्रीन शेयर कर रही हूं। ये फिल्म कल 28 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

इस पोस्ट को तुरंत सही कर पोस्ट किया गया। इधर सोशल मीडिया पर ट्रोल मच गया था इसमें एक यूजर ने लिखा- मुख्यमंत्री ही क्यों, आप पवन कल्याण को प्रधान मंत्री ही बना दीजिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- यार पवन कल्याण तो MLA भी नहीं हैं।

Image

आएगी ये नई फिल्म

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्रो द अवतार फिल्म में मरकांडेया गाने में नजर आएंगी। इस गाने का फुल वीडियो अब तक रिलीज नहीं हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर समुथिरकानी हैं। ये फिल्म 2021 में आई समुथिरकानी की ही तमिल फिल्म विनोदया सितम की रीमेक है।

ये भी पढ़ें

Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत

 Traffic Signal: यहां की सड़कों पर नहीं है ट्रैफिक सिग्नल, जानिए कैसे मैनेज होती इस देश में यायायात व्यवस्था

Transparent Ice Facts: कौन सी बर्फ में छुपी है प्योरिटी सफेद या क्रिस्टल, जानें ये रोचक तथ्य

Tourism News: मसूरी में पर्यटकों की संख्या हो सकती है सीमित, एनजीटी पैनल ने की यह सिफारिश

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article