Advertisment

Western Railway Special Train: अजमेर के उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें ! 21 जनवरी से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

हर साल अजमेर में उर्स मेला (Urs Fair) लगता है जिसमें जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें शुरू की गई है जिसके टिकटों की बुकिंग 21 जनवरी से शुरू हो गई थी।

author-image
Bansal News
Western Railway Special Train: अजमेर के उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें ! 21 जनवरी से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

Western Railway Special Train: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सारी सुविधाएं देता रहता है जहां पर आने वाले अजमेर उर्स मेले के लिए यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई है जिसके जरिए मेले में जाने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा। बता दें कि, हर साल अजमेर में उर्स मेला (Urs Fair) लगता है जिसमें जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें शुरू की गई है जिसके टिकटों की बुकिंग 21 जनवरी से शुरू हो गई थी।

Advertisment

IRCTC पर कर सकते है टिकटों की बुकिंग

आपको बताते चलें कि, ट्रेन संख्या 09658, 09660, 09149, 09175 और 09411 की बुकिंग 21 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है जिसमें सीटों के लिए वेटिंग ना जाए इसलिए बुकिंग कर सकते है।

ट्रेन संख्‍या 09411/09412 अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.45 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09412 अजमेर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल अजमेर से सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंड़वाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जं. और ब्यावर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09175/09176 सूरत-मदार सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09175 सूरत-मदार जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09176 मदार जंक्शन-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 24 जनवरी, 2023 को मदार जंक्शन से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.40 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी चेयरकार, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे और सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच होंगे.

Advertisment

ट्रेन संख्‍या 09149/09150 सूरत-मदार स्पेशल

ट्रेन संख्या 09149 सूरत-मदर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09150 मदार जंक्शन-सूरत स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को मदार जंक्शन से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के जनरल डिब्बे होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09660/09659 बांद्रा टर्मिनस-दौराई स्पेशल

ट्रेन संख्या 09660 बांद्रा टर्मिनस-दौराई स्पेशल रविवार, 29 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09659 दौराई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 28 जनवरी, 2023 को दौराई से 20.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबू रोड, पिंड़वाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजत रोड और ब्‍यावर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के जनरल डिब्बे होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09658/09657 बांद्रा टर्मिनस-मदार स्पेशल

ट्रेन संख्या 09658 बांद्रा टर्मिनस-मदार स्पेशल शनिवार, 28 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.20 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09657 मदार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को मदार से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी.इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.

Advertisment
Special train Indian Railways Trains Zee business railway भारतीय रेलवे अजमेर उर्स मेला" उर्स मेला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें