Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: क्या पाकिस्तानी टीम से छिन जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी? अब ये टीम करेगी होस्ट!

Champions Trophy 2025 Pakistan: पाकिस्तानी टीम से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकती है और इसका कारण PCB का हठ बताया जा रहा है। ICC ने फरवरी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तानी टीम को सौंपी थी।

author-image
Bansal news
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकती है और इसका कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का हठ बताया जा रहा है।

Advertisment

बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तानी टीम को सौंपी थी, लेकिन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया।

इसके बाद ICC ने इसकी ऑफिशियल जानकारी PCB को दी है और PCB चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी सरकार से इसके लिए निर्देश मांगे है। हालांकि, पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने सूत्रों के हवाले से कहा है, "अगर पाकिस्तानी टीम से मेजबानी छिनती है तो वह टूर्नामेंट खेलने से मना कर सकती है।"

पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल में मैच कराने से किया इनकार

पिछले साल पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए इस बार ऐसा करने से मना कर रही है। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अगर टीम की ये हठ जारी रहती है तो पाकिस्तानी टीम से मेजबानी छिन सकती है।

Advertisment

आपको बता दें, पिछले साल एशिया कप में भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में हुए थे, वहीं बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हीं खेले गए थे। यहां तक कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी श्रीलंका में हीं खेला गया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ऐसे हीं एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए इच्छुक है। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक, अगर पाकिस्तान से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन  जाती है तो साउथ अफ्रिका को मेजबानी करने का मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार

भारतीय टीम 2008 में मुंबई हमले के बाद टीम की सूरक्षा के चलते पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। इसके बाद अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

ICC ने इसकी जानकारी ऑफिशियल मेल के जरिए PCB को दे दी है, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम बौखलाई हुई है।

PCB ने भारत के मुकाबले लाहौर में कराने की बात की थी

PCB ने इससे पहले भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर में कराने की बात की थी, क्योंकि लाहौर का क्रिकेट ग्राउंड भारत के सबसे पास है। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय टीम को मैच खेलकर तुरंत वापस होने का भी ऑफर दिया था। लेकिन, BCCI ने इसे स्वीकार नहीं किया है और मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांगद कर रही है।

ये भी पढें: शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को SC का नोटिसः विवेक तन्खा के मानहानि का है मामला, पक्षकारों से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

Advertisment

पिछले साल पाकिस्तान ने किया था भारतीय दौरा

आपको बता दें, भारत ने 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। टीम इंडिया ने अपने आखिरी दौरे में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। वहीं, पाकिस्तानी टीम पिछले साल हीं वर्ल्डकप के लिए भारत आई थी जहां दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था। हालांकि, 2012-13 में पाकिस्तान ने आखिरी भारतीय दौरा किया था, जिसमें 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी।

ये भी पढें:  iPhone 17 में होंगे कई पावरफुल फीचर्स, नजर आएंगे ये अपग्रेड्स

cricket india-pakistan match Date India Pakistan Match Schedule Champions Trophy 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें