Advertisment

Urfi Javed On Sonali Kulkarni: सोनाली के वायरल बयान पर ये क्या बोल गई उर्फी ! लड़कियों को हक है डिमांड रखने का

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी द्वारा वीडियो जारी कर लड़कियों को लेकर दिए बयान पर अब टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का जवाब ए पलटवार सामने आया है।

author-image
Bansal News
Urfi Javed On Sonali Kulkarni: सोनाली के वायरल बयान पर ये क्या बोल गई उर्फी ! लड़कियों को हक है डिमांड रखने का

Urfi Javed On Sonali Kulkarni: किसी ना किसी मुद्दे पर बवाल मनोरंजन जगत में छिड़ा ही रहता है ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी द्वारा वीडियो जारी कर लड़कियों को लेकर दिए बयान पर अब टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का जवाब ए पलटवार सामने आया है जिसमें कहा कि, लड़कियों को हक है डिमांड करने का । वहीं कुलकर्णी ने कहा था कि, लड़कियां सब आलसी हो गई है।

Advertisment

जानिए क्या बोली थी एक्ट्रेस सोनाली

यहां पर हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें कहा कि, 'भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं, उनको ऐसा ब्वॉयफ्रेंड या पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो... जिसको अशोरेंस हो कि उसको इंक्रीमेंट मिलने वाली है, लेकिन उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो कह पाए कि मैं क्या करूंगी जब तुम मुझसे शादी करोगे। मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि आप अपने घर में ऐसी स्त्रियों का निर्माण कीजिए, जो काबिल हों। जो अपने आप के लिए कमा पाएं.... जो कह पाएं कि हां, हमें नया फ्रिज लेना है ना, आधे पैसे तुम दो आधे पैसे मैं दूंगी। मैं झगड़े की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन उस में इतनी काबिलियत हो।' इस वीडियो में सोनाली ने और बहुत सी बातें कहीं।

[video width="360" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/deCTokI1a_ooYQMM.mp4"][/video]

जानिए क्या बोली उर्फी बयान पर 

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस बयान पर जहां पर बवाल मचा तो कही किसी ने सही भी कहा है कि, 'आपने जो भी कहा, वो बेहद असंवेदनशील है। आप आज की मॉडर्न महिलाओं को आलसी कह रही हैं, जबकि वो न सिर्फ अपना काम बल्कि उसके एक साथ अपने घर को भी संभाल रही हैं? ऐसे में अगर वो चाहती हो कि उसका पति अच्छा पैसा कमाने वाला हो तो इसमें क्या बुरा है। आदमियों ने सदियों तक महिलाओं को सिर्फ बच्चे पैदा करने की मशीन समझा और हां, शादी की सबसे जरूरी वजह रही- दहेज। लड़कियों, तुम मांगने या डिमांड करने में बिलकुल भी डरना मत। हां आप सही हो कि लड़कियों को काम करना चाहिए, लेकिन ये प्रिवलेज सभी को नहीं मिलता है। शायद आप इसे देख नहीं पा रही हो।'

Advertisment

Uorfi Javed Urfi Javed Sonali Kulkarni Said Women Are Lazy Sonali Kulkarni Video Viral Urfi Javed Bashes Sonali Kulkarni Urfi Javed On Sonali Kulkarni tv entertainment hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें