Advertisment

Urfi Javed-Chetan Bhagat Clash: लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे ! बयान पर एक्ट्रेस ने भगत को दिया करारा जवाब

author-image
Bansal News
Urfi Javed-Chetan Bhagat Clash: लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे !  बयान पर एक्ट्रेस ने भगत को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: Urfi Javed-Chetan Bhagat Clash एक्ट्रेस उर्फी जावेद जहां पर अपने अजीबोगरीब कपड़ो और सोशल मीडिया पर रील्स से हमेशा चर्चा में रहती है वहीं पर एक्ट्रेस के इस रंग पर लेखक चेतन भगत ने भंग घोलते हुए बयान दिया है। जिस पर पलटवार करते हुए एक्ट्रेस उर्फी ने मुंहतोड़ जवाब चेतन भगत को दिया है।इसके बाद उर्फी ने चेतन भगत की कथित व्हाट्सऐप चैट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर उन्हें मी टू मूवमेंट की याद दिला दी है.

Advertisment

जानें क्या बोले लेखक भगत

आपको बताते चलें कि, यहां पर इवेंट के दौरान लेखक चेतन भगत ने कहा था कि, आज के युवा किताबे पढ़ें, इंटरनेट अच्छी चीज है, लेकिन इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है. लड़के फोन में सारा दिन रील्स देखते रहते हैं. फोटो लाइक करते रहते हैं. यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है. मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है. उर्फी जावेद यूथ को भटका रही हैं। चेतन ने उर्फी पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'उर्फी की गलती नहीं है. वो अपना करियर बना रही है. लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं. आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं।

publive-imagepublive-image

उर्फी ने दिया करारा जवाब

यहां पर उर्फी ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में भी चेतन भगत पर निशाना साधा है. अपनी स्टोरी में उन्होंने लिखा है, “जब अपने से आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर मैसेज कर रहे थे, तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने भड़काया था? ऐसे आदमी होते हैं, जो अपनी कमियों को मानने की जगह औरतों को गलत ठहराते हैं. तुम बेवजह में मुझे अपनी बातों में लेकर आए. मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे युवा लड़के भटक रहे हैं. ये घटिया हरकत है. तुम्हारा युवा लड़कियों को मैसेज करना उन्हें भटकाना नहीं था?'“रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों. मिस्टर चेतन भगत, मर्दों को बर्ताव के लिए औरतों को जिम्मेदार ठहराना पुरानी सोच है. हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ. अपनी गलती मत देखो. तुम्हारे जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं. मैं नहीं, तुम जैसे लोग लड़कों के सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है.”

social media author chetan bhagat Chetan Bhagat chetan bhagat reply to urfi javed chetan bhagat said urfi javed sahitya aajtaj 2022 slams chetan bhagat Uorfi Javed Uorfi Javed fashion urfi javed insta story urfi javed instagram urfi javed says men like you are at fault urfi javed trending on twitter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें