Advertisment

Jhansi Weeding Fight: झांसी में चलती शादी के बीच ‘युद्ध’, बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां वीडियो वायरल

Jhansi Weeding Fight:  उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती शादी के बीच विवाद हो गया। शादी में जयमाला की रस्म के बाद बैठे बारातियों ने दुल्हा दुल्हन के लिए लगाए गये कूलर की हवा रोक दी,

author-image
anurag dubey
Jhansi Weeding Fight: झांसी में चलती शादी के बीच ‘युद्ध’, बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां वीडियो वायरल

रिपोर्ट- अमित रावत, झांसी 

हाइलाइट्स

  • दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से की शिकायत 
  • कुछ बाराती कूलर के सामने बैठ गये
  • चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये
Advertisment

Jhansi Weeding Fight:  उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती शादी के बीच विवाद हो गया। शादी में जयमाला की रस्म के बाद बैठे बारातियों ने दुल्हा दुल्हन के लिए लगाए गये कूलर की हवा रोक दी, ज़ब लड़की वालों ने उन्हें टोका तो वह  बिगड़ गये और विवाद शुरू हो गया। इसी बीच मुहल्ले के कुछ युवकों ने बारातियों के साथ देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में शादी की गली जंग के मैदान में तब्दील हो गयी और जमकर कुर्सियां चलीं। 

दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से की शिकायत 

पीड़ित पक्ष ने पुलिस कों खबर दी लेकिन सीपरी बाजार पुलिस नहीं पहुंची। आज दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

कुछ बाराती कूलर के सामने बैठ गये

बताया गया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी की शादी 28 मई को मुहल्ले से ही थी। जयमाला आदि के बाद बाराती फोटो खिंचवा रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे। स्टेज पर दुल्हा दुल्हन के लिए कूलर लगा था, कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी। यह देख वहां मौजूद लोगों ने बारातियों से हटने को कहा, तो वह उलझने लगे। 

Advertisment

 चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये

इसी दौरान मुहल्ले के चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये और बारातियों का साथ देते हुए हंगामा व मारपीट शुरू कर दी और जमकर कुर्सियां फेंकी। काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़कर उठ गये। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू कर दी है। 

Mainpuri BJP Leader: मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे के130 अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी का आरोप उसके कई महिलाओं से संबंध

  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के बेटे पर एक महिला के साथ अवैध संबंध और करीब 130 अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप लगे हैं। युवक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति वीडियो बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और कहता है कि “तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी, मेरी मां भाजपा की बड़ी नेता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UP News Jhansi news fight in marriage'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें