Advertisment

UPSSSC: UPSSSC Junior Analyst Medicine भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1457 उम्मीदवार सफल घोषित

UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025: UPSSSC ने Junior Analyst Medicine Result 2025 जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 361 पदों के लिए कुल 1457 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
upsssc-junior-analyst-medicine-result-2025-361-posts-1457-selected hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी
  • 361 पदों के लिए 1457 उम्मीदवार हुए सफल
  • दस्तावेज सत्यापन 6 अक्तूबर को आयोजित
Advertisment

UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने Junior Analyst Medicine Result 2025 23 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 361 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.inपर उपलब्ध है।

UPSSSC Junior Analyst Medicine भर्ती का विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) पदों पर चयन किया जाएगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा के आधार पर कुल 1457 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।

विवरणजानकारी
पद का नामJunior Analyst Medicine (कनिष्ठ विश्लेषक – औषधि)
कुल रिक्तियां361
सफल उम्मीदवार1457
मुख्य परीक्षा तिथि2 फरवरी 2025
परिणाम जारी तिथि23 सितंबर 2025
दस्तावेज सत्यापन तिथि6 अक्तूबर 2025
दस्तावेज सत्यापन स्थानUPSSSC कार्यालय, उत्तर प्रदेश
Advertisment

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

सफल उम्मीदवारों के लिए अर्हता/अभिलेख सत्यापन 6 अक्तूबर 2025 को आयोग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025 और आगे की प्रक्रिया के लिए आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें।

UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025 कैसे चेक करें:

सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर ‘Important Announcement’ सेक्शन खोजें।

‘यूपी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में ग्रेजुएट और UG लेवल पर 8,875 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

rrb-ntpc-2025-vacancy-apply-online-8875-posts hindi news zxc

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC 2025 भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार कुल 8,875 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें स्नातक (Graduate Level) और स्नातकोत्तर (Undergraduate Level) दोनों प्रकार के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट से RRB NTPC 2025 Online Form भर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UPSSSC UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025 UPSSSC Junior Analyst Result 2025 Junior Analyst Medicine Recruitment 2025 UPSSSC Result 2025 Download Uttar Pradesh Junior Analyst Medicine Result UPSSSC Junior Analyst Exam Result UPSSSC Medicine Analyst Result 2025 UPSSSC Junior Analyst Merit List 2025 UPSSSC Medicine Recruitment Result UP Junior Analyst Result 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें