Advertisment

UP Roadways Bharti 2025: UP की सरकारी बसों में महिला कंडक्टर की 3200 नई वैकेंसी,12वीं पास महिलाएं करें आवेदन

UP Roadways Bharti 2025: सरकार का लक्ष्य महिला परिचालकों के कुल 5000 पदों को भरना है। इनमें से 1800 पदों पर पहले ही भर्ती हो चुकी है, और अब शेष 3200 पदों के लिए भर्ती (Recruitment) प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

author-image
anurag dubey
UP Roadways Bharti 2025: UP की सरकारी बसों में महिला कंडक्टर की 3200 नई वैकेंसी,12वीं पास महिलाएं करें आवेदन

हाइलाइट्स

  • कुल 5000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य
  • भर्तियां संविदा (Contractual Basis) पर की जाएंगी
  • Selection Process) में 5% का अतिरिक्त वेटेज मिलेगा
Advertisment

UP Roadways Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने महिला कंडक्टर के 3200 नए पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्तियां संविदा (Contractual Basis) पर की जाएंगी और इनके लिए इसी महीने राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेले (Job Fairs) आयोजित किए जाएंगे।

कुल 5000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य महिला परिचालकों के कुल 5000 पदों को भरना है। इनमें से 1800 पदों पर पहले ही भर्ती हो चुकी है, और अब शेष 3200 पदों के लिए भर्ती (Recruitment) प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में नौकरी पाना चाहते हैं, उनके पास 25 जुलाई तक इन रोजगार मेलों में भाग लेने का सुनहरा अवसर है। इस तारीख को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा और प्रयागराज जैसे शहरों में रोजगार मेले लगेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision 2025: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन ने पकड़ी रफ्तार, 6.32 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म जमा

Advertisment

किन लोगों के लिए है ये वैकेंसी 

इन वैकेंसी (Vacancy) के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (12th Pass) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उनके पास CCC सर्टिफिकेट (CCC Certificate) भी होना जरूरी है। कुछ विशेष योग्यताओं वाली महिला अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया (Selection Process) में 5% का अतिरिक्त वेटेज मिलेगा।

इनमें वे महिलाएं शामिल हैं जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट (NCC B Certificate), एनएसएस (NSS), भारत स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (UP National Rural Livelihood Mission) या यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (UP Skill Development Mission) से जुड़ी महिलाओं को भी इसमें वरीयता दी जाएगी।

क्या है आयु सीमा 

अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह UP Roadways Bharti 2025 प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

Advertisment

UP ECCE Teacher Recruitment: यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, UP ECCE एजुकेटर के पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स करें APPLY

UP ECCE Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने UP ECCE एजुकेटर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

upsrtc vacancy 2025 up roadways bus conductor vacancy 2025 up roadways mahila conductor bharti 2025 यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 कब आएगी? यूपी रोडवेज वैकेंसी 2025 के लिए योग्यता क्या है? रोडवेज भर्ती 2025 रोजगार मेल सरकारी बस कंडक्टर भर्ती 2025 rojgar mela यूपी रोडवेज महिला कंडक्टर भर्ती 2025 फॉर्म up rojgar mela 2025 next date up rojgar mela 2025 list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें