हाइलाइट्स
-
MP के UPSC टॉपर पहुंचे CM हाउस
-
CM से मिलकर खिले UPSC टॉपर के चेहरे
-
CM ने सभी UPSC टॉपर को दी बधाई
MP UPSC Toppers: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाले टॉपर्स और चयनित अभ्यर्थियों से CM मोहन यादव ने मुलाकात की।
CM यादव ने परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को श्रीफल, अंग वस्त्र और पुस्तक देकर सम्मान किया। CM ने इस दौरान टॉपर्स से उनकी सक्सेस स्टोरी पर चर्चा भी की।
CM मोहन से मिलकर खिले UPSC टॉपर के चेहरे, पैरेंट्स के साथ CM हाउस में की मुलाकात!@DrMohanYadav51 #cmmohan #UPSC #UPSC2024 #MPNews #MadhyaPradeshNews
पूरी खबर यहाँ पढ़ें – https://t.co/L5f3i87FNX pic.twitter.com/V9zDSDPqUF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 21, 2024
CM ने कहा कि, जीवन में आगे आपके निर्णय की परीक्षा होगी। अपने जीवन में उच्च आदर्श को बनाते हुए आपको अहंकार से बचना है।
सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि भोपाल IAS परीक्षा को निकालने वाले अभ्यर्थियों का केंद्र बन रहा है और हमारे प्रदेश के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाएं।
CM मोहन ने टॉपर्स से की चर्चा
सीएम मोहन यादव ने टॉपर्स से चर्चा करते हुए कहा कि विक्रमादित्य के समय जो शासन व्यवस्था थी उसे सबसे अच्छा समझा जाता है। ऐसे ही हमें भी जीवन में इसी तरह कार्य करना है।
आगे कहा कि उच्चतम आदर्श को बनाए रखते हुए हमें हमेशा अहंकार से बचना चाहिए। मुझे खुशी है कि भोपाल IAS परीक्षा को निकालने वाले अभ्यर्थियों का केंद्र बन रहा है। हमारे प्रदेश के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं।
हमें कभी अहंकार नहीं करना चाहिए- सीएम मोहन
सीएम ने आगे कहा कि हम कहीं से भी आते हो, चाहे बड़े घर से या छोटे घर से, हमें कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। अगर हम छोटे घर से आते हैं तो हमें कभी शर्म भी नहीं करना चाहिए।
सीएम ने कहा कि अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर, वीके सिंह सभी आपके जैसे ही अधिकारी थे। जिनमें अजित डोभाल सबसे बड़ा उदहारण हैं।
उन्होंने अपने कार्यों से देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह आपको भी काम करना है। मध्यप्रेदश से आपका रिश्ता सदैव जुड़ा रहे, मैं ऐसी कामना करता हूँ।
सीएम ने आगे कहा कि चुनौती ये है कि जीवन में आपको इस परीक्षा के बाद और भी परीक्षा देनी हैं। आगे चलकर आपके निर्णय की परीक्षा होगी।
आप समाज और राष्ट्र की खूब सेवा और सुशासन के लिए काम करें। दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देखती है। आपको प्रदेश और देश का विकास करना है।
ये खबर भी पढ़ें: अचानक क्यों कैंसिल हुआ राहुल गांधी का सतना दौरा, राहुल की जगह अब ये नेता करेंगे सभा संबोधित!
CM ने UPSC के इन अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
अयान जैन16 वी रैंक
वेदिका बंसल 96 रैंक
आयुषी बंसल 97 रैंक
आकाश अग्रवाल 105 रैंक
माही शर्मा 106 रैंक
डॉक्टर सचिन गोयल 209 रैंक
माधव अग्रवाल 211 रैंक
अर्णव भंडारी 232 रैंक
अद्वैत सिंघाई 242 रैंक
आराधना चौहान 251 रैंक
मनीषा धारावी 257 रैंक
संदीप रघुवंशी 277 रैंक
जिज्ञासु अग्रवाल 326 रैंक
क्षितिज आदित्य शर्मा 384 रैंक
रितु यादव 470 रैंक
पलक गोयल 470 रैंक
दिव्या यादव 498 रैंक
शुभम रघुवंशी 556 रैंक
मानव जैन 634 रैंक
साक्षी दुबे 654 रैंक
प्रज्वल चौरसिया 694 रैंक
नितिन चंद्रावल 700 रैंक
नीरज धाकड़ 747 रैंक
सोफिया सिद्दीकी 758 रैंक
भारती साहू 850 रैंक
निखिल चौहान 900 रैंक
नीरज सोनगरा 964 वी रैंक के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: गाइडलाइन जारी: BCA में प्रवेश के लिए मैथ्स अनिवार्यता खत्म, आर्ट्स स्टूडेंट भी ले सकेंगे दाखिला; LLB में ये बड़ा बदलाव