हाइलाइट्स
- यूपीएससी 2024 टाॅपर में एमपी की आयुषी ने हासिल की 7वीं रैंक
- रीवा के रोमिल द्विवेदी की 27वीं और मंदसौर के ऋषभ चौधरी की 28वीं रैंक
- भोपाल के क्षितिज, इंदौर के योगेश और अशोकनगर के आशीष ने भी बाजी मार
UPSC 2024 Result MP toppers: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने 22 अप्रैल, मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्वालियर की आशुषी बंसल ने सातवीं रैंक प्राप्त कर सबको प्रभावित किया है। वहीं, ग्वालियर के माधव अग्रवाल को 16वीं , रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं और मंदसौर के ऋषभ चौधरी को 28वीं रैंक मिली है। भोपाल के क्षितिज शर्मा ने 58वीं और इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वीं रैंक हासिल की है। अशोकनगर के आशीष रघुवंशी ने 202वीं रैंक पाई है। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश के छात्रों का चयन यूपीएससी में हुआ है।
ग्वालियर की आयुषी बंसल ने किया कमाल
ग्वालियर की रहने वाली आयुषी बंसल ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें यूपीएससी में सातवीं रैंक प्राप्त हुई है। इससे पहले, आयुषी ने यूपीएससी-2023 में 97वीं और यूपीएससी-2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी। आयुषी की मां एलआईसी में कार्यरत हैं, जबकि उनके पिता का निधन काफी समय पहले हो चुका है।
रोमिल के पिता सहकारिता में जॉइंट कमिश्नर
रोमिल का आईआरएस के लिए चयन हो चुका है। रीवा के रहने वाले रोमिल द्विवेदी के पिता, केके द्विवेदी, भोपाल में सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर हैं। दो साल पहले रोमिल का आईआरएस के लिए चयन हुआ था, जब उन्होंने यूपीएससी में 364वीं रैंक प्राप्त की थी। इसके अलावा, रोमिल एक बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। उनके बड़े भाई वन विभाग में कार्यरत हैं। अब रोमिल ने यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल की है।
क्षितिज ने ट्रेनिंग से ब्रेक लेकर तैयारी की
UPSC में 58वीं रैंक हासिल करने वाले क्षितिज आदित्य शर्मा अरेरा कॉलोनी भोपाल के रहने वाले हैं। इससे पहले क्षितिज का चयन भारतीय राजस्व सेवा में हो चुका था, लेकिन उन्हें आईएएस बनना था। इसके लिए ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर तैयारी शुरू की थी। लगातार मेहनत के बाद अब वे आईएएस बनेंगे। क्षितिज की इस सफलता पर परिवार काफी खुश है।
योगेश का इंडियन पोस्टल सर्विस में हो चुका था चयन
इंदौर के योगेश राजपूत ने चौथे अटेम्ट में 540वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले योगेश का चयन इंडियन पोस्टल सर्विस (Indian Postal Service) के लिए हो चुका था, लेकिन वे इससे ज्यादा खुश नहीं थे। अब यूपीएससी में चयन के बाद वे संतुष्ट हैं।
यूपीएससी परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल करने वाले अशोक नगर के आशीष रघुवंशी पिता और मां के साथ।
ASI के बेटे आशीष ने हासिल की 202वीं रैंक
अशोक नगर के आशीष रघुवंशी ने यूपीएससी परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल की है। आशीष जिले के डंगौरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता पुलिस विभाग में ASI हैं। इसी तरह इटारसी के मोनू शर्मा ने भी 359वां स्थान हासिल किया है।
UPSC में मध्यप्रदेश के इन युवाओं का चयन
- आयुषी बंसल 7वीं रैंक
- माधव अग्रवाल 16वीं रैंक
- रोमिल द्विवेदी 27वीं रैंक
- ऋषभ चौधरी 28वीं रैंक
- क्षितिज आदित्य शर्मा 58वीं रैंक
- आशीष रघुवंशी 202वीं रैंक
- दिव्यांशी अग्रवाल 249वीं रैंक
- स्वर्णिम चौधरी 258वीं रैंक
- युगांश भटनागर 307वीं रैंक
- आयुष जैन 344वीं रैंक
- मोनू शर्मा 359वीं रैंक
- शैलेंद्र अहिरवार 362वीं रैंक
- मानव मोदी 388वीं रैंक
- कृतिका नौगरेया 400वीं रैंक
- सचिन गोयल 420वीं रैंक
- खुशी कनेरिया 453वीं रैंक
- रामलखन गुर्जन 505वीं रैंक
- रुपल जायसवाल 512वीं रैंक
- योगेश राजपूत 450वीं रैंक
- नीतेश धाकड़ 719वीं रैंक
- प्रतीक सिसोदिया 753वीं रैंक
- यतीश अग्रवाल 761वीं रैंक
- देवांगी मीणा 764वीं रैंक
- जावेद मेव 815वीं रैंक
- अरुण मालवीय 893वीं रैंक
UPSC 2024 के टॉपर
- 1. शक्ति दुबे
- 2. हर्षिता गोयल
- 3. डोंगरे अर्चित पराग
- 4. शाह मार्गी चिराग
- 5. आकाश गर्ग
- 6. कोमल पुनिया
- 7. आयुषी बंसल
- 8. राजकृष्ण झा
- 9.आदित्य विक्रम
- 10.मयंक त्रिपाठी
UPSC CSE Result 2024: पुणे के अर्जित डोंगरे ने हासिल की UPSC में तीसरी रैंक, महाराष्ट्र में किया टॉप
Archit Parag Dongre UPSC 3rd Rank Holder: यूपीएससी में इस साल 1,009 उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए योग्य घोषित किया था। इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहीं और अर्जित डोंगरे ने तीसरा स्थान हासिल कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…