हाइलाइट्स
-
UPSC का रिजल्ट को लेकर अनोखा मामला आया सामने
-
120 रैंक हासिल करने को लेकर मनोज को मिली बधाई
-
कुछ देर बाद खुला मामला और फिर मनोज हुआ गिरफ्तार
UPSC Result 2023 का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ था. रिजल्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां परीक्षा में 120 रैंक हासिल करने को लेकर मनोज कुमार के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था. लेकिन अचानक एक ट्विस्ट आया और पुलिस ने मनोज समेत तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया.
फर्जी खबर फैलान के लिए हुए गिरफ्तार
मनोज कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्हॉट्सएमप के जरिए परीक्षा पास करने को लेकर फर्जी खबर फैलाई थी. लेकिन जैसे ही इस झूठ की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने एक्शन लिया. इसके बाद तीनों की गिरफ्तारी की. मनोज कुमार पटेल मुंगेली, राजेन्द्र साहू और श्रवण साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये था पूरा मामला
दरअसल 16 अप्रैल को श्रवण सोनी ने व्हाट्सएप पर कुछ ग्रुप में मैसेज भेजा. जिसमें फोटो समेत मनोज कुमार को यूपीएससी परीक्षा (UPSC Result 2023) में 120 रैंक लाने की बधाई दी गई थी. इसमें मनोज कुमार का पता सुरीघाट मुंगेली बताया गया था. यह जानकारी मुंगेली एसडीएम को भी व्हाट्सएप के जरिए मिली. वहीं मनोज कुमार के दोस्त राजेन्द्र साहू को फोन किया गया तो राजेन्द्र साहू ने भी मनोज कुमार का यूपीएससी में 120 रैंक के साथ सलेक्शन होने की बात कही.
अधिकारियों ने मनोज से मिलने का किया जिक्र
इसके बाद मनोज कुमार को वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलने के लिए बुलाया इसके बाद मनोज कुमार अपने दोस्त राजेन्द्र साहू, श्रवण सोनी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मुंगेली पहुंच गाया. और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की. और इसके साथ ही मनोज कुमार ने पुरस्कार के मंशा जाहिर की जिसपर जिले के अधिकारियों को संदेह हुआ. इसके बाद उससे एडमिट कार्ड मांगा गया तब उसने कहा कि एडमिट कार्ड घर पर है. जिसके बाद मिडिया कर्मियों के साथ नायब तहसीलदार मुंगेली, पटवारी पल्लवी भास्कर और अन्य लोग मनोज कुमार के घर पहुंचे.
मनोज कुमार ने अधिकारियों को किया गुमराह
मनोज ने अधिकारियों से को गुमराह करते हुए एडमिट कार्ड नहीं मिलने की बात कही. वहीं करीब दो घंटे इंतजार और बातचीत के बाद पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के यूपीएससी पास करने की झूठी खबर फैला दी. इसके बाद अधिकारियों ने रिजल्ट को लेकर भ्रम फैलाने पर तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: UPSC Mains-2023 Result Released: छत्तीसगढ़ के इन चार प्रतिभागियों का चयन, IAS की बेटी ने हासिल की 202वीं रैंक
मनोज ने दिया था सिविल सर्विस का प्री एग्जाम
मनोज ने UPSC 2023 Prelims दिया था. लेकिन प्री नहीं निकला इसके बाद अब जब रिजल्ट आया तो उसने किसी दूसरे का नाम देखकर उसे अपने दोस्तों, घर वालों, अधिकारियों और अन्य लोगों को गुमराह किया. दरअसल 120 रैंक सिंगरौली एमपी के मनोज कुमार ने हासिल की है. एक जैसा नाम होने के कारण युवक ने खुदके पास होने की अफवाह फैलाई,