Advertisment

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली सहायक निदेशक, प्रशिक्षण अधिकारी सहित कई अलग-अलग पदों पर भर्ती, करें अप्‍लाई

UPSC Recruitment 2024: UPSC ने हाल ही में 17 सहायक निदेशक, प्रशिक्षण अधिकारी, और अन्य पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है।

author-image
Bansal news
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली सहायक निदेशक, प्रशिक्षण अधिकारी सहित कई अलग-अलग पदों पर भर्ती, करें अप्‍लाई

UPSC Recruitment 2024: UPSC ने हाल ही में 17 सहायक निदेशक, प्रशिक्षण अधिकारी, और अन्य पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है।

Advertisment

UPSC Government Job Recruitment 2024 Notification | Sakshi Education

इस सरकारी जॉब के लिए इच्छुक सभी छात्र और छात्राओं को सूचित किया जाता है की UPSC Job recruitment 2024 के लिए Online Apply करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ जैसे की आयु सीमा, Last Date, Salary आदि की जानकारी Official Notification  के माध्यम से पढ़ लें जिससे की आप फार्म में कोई गलती न करें।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1786319153780977942

 UPSC  ने निकाली इन पदों पर भर्ती

UPSC ने Assistant Director, के साथ-साथ Training Officer के पदों के लिए भी भर्ती निकाली है और इसी के साथ अन्‍य 17 पदों के लिए भी भर्ती की जानी है।

आयु की सीमा

आवेदन करने वाले अभ्‍यार्थियों की न्‍यूनतम आयु 21 बर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।

Advertisment

किसी विशेष कैटेगिरी के लिए UPSC Recruitment Age Limit में छूट (Age Relaxation) एवं अन्य जानकारियों के लिए UPSC ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसे देखना ना भूलें।

Top 12 Highest Paying Jobs in India in IT Sector | 2023

शैक्षणिक योग्यता

UPSC Recruitment  के लिए आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता में B.E/ B.Tech/ M.E/ M.Tech/ Post Graduation/ MBBS/ Diploma आदि आवश्‍यक है और आगे की क्वालिफिकेशन की अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन  UPSC Recruitment Notification (Sarkari Naukri Notification) जरूर पढ़ लें।

महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC ऑनलाइन एप्लीकेशन 24-04-2024 से शुरु हो चुके हैं और इस जॉब के लिए आप 16-05-2024 तक अप्‍लाई कर सकतें है। इसकी लास्‍ट डेट 16 मई 2024 है।

Advertisment

चयन प्रक्रिया (Method Of Selection)

इसमें सिलेक्‍शन के कई प्रोसेस जिनमें से UPSC Vacancy Selection PST, PET, Medical Exam, Merit, Written Examination, Personality Test/ Interview हैं।

इनमें ही प्रदर्शन के आधार पर आपका सिलेक्‍शन होगा।

Job de rêve I Ouest-France Emploi

एप्लीकेशन फीस

Gen और OBC के लिए एप्‍लीकेशन फीस 200/- रुपय और SC, ST और Female उम्‍मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।

UPSC में आवेदन के लिए फीस अलग अलग वर्गों के लिए भिन्न हो सकती है, इसके अलावा यात्रा भत्ता अथवा अन्य आवेदन छूट संबंधित अधिक जानकारी आपको इस सरकारी वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिस में मिल जाएगी।

Advertisment

जॉब के लिए ऐसे कर सकते हैं

सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।

आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें।

ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएँ।

सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।

यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें