Advertisment

UPSC Recruitment 2023: क्या आप भी बनना चाहते है सरकारी अधिकारी ! 16 मार्च से पहले कर दें आवेदन, जानिए इसकी प्रोसेस

संघ लोक सेवा आयोग ने सरकारी अधिकारी के 43 पदों पर आवेदन करने की योजना बनाई है जिसमें उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों।

author-image
Bansal News
UPSC Recruitment 2023: क्या आप भी बनना चाहते है सरकारी अधिकारी ! 16 मार्च से पहले कर दें आवेदन, जानिए इसकी प्रोसेस

UPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर संघ लोक सेवा आयोग ने सरकारी अधिकारी के 43 पदों पर आवेदन करने की योजना बनाई है जिसमें उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख 16 मार्च से पहले आवेदन कर सकते है।

Advertisment

जानिए क्या है परीक्षा में पात्रता

आपको बताते चलें कि, इस आयोजन में ड्राइव के तहत असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनरल ऑफिसर आदि कुल 43 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति करने की तैयारी है। जिसके लिए पात्रता की बात की जाए तो, इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – upsconline.nic.in.। जहां पर स्टेप्स फॉलो कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए शुल्क नहीं देना है।

जानिए कैसे कर सकते है आवेदन

आपको बताते चलें कि, यहां पर आवेदन करने के लिए इन प्रोसेस को फॉलो किया जा सकता है।

  • इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की इस वेबसाइट पर जाएं – upsconline.nic.in.
  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – One Time Registration. इस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं.
  • अब जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भरें.
  • सभी डिटेल्स लिखें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. इसके बाद फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.
Advertisment
upsc 2023 upsc 2023 syllabus upsc cse 2023 epfo 2023 epfo 2023 recruitment epfo apfc recruitment epfo recruitment 2023 irms 2023 recruitment irms recruitment 2023 upsc 2023 notification upsc cds i recruitment 2023 upsc epfo 2023 upsc epfo 2023 notification upsc epfo apfc notification 2023 upsc epfo recruitment 2023 upsc jto recruitment 2023 upsc notification 2023 upsc recruitment 2023 upsc scientist b recruitment 2023 upsc scientist recruitment 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें