UPSC Prelims 2025 Answer Key: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को सफलतापूर्वक किया। परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी अब प्रश्नों के उत्तर मिलान के लिए UPSC प्रीलिम्स आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। यह उत्तर कुंजी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी।
कब आएगी UPSC Prelims 2025 Answer Key?
संभावना है कि 10 जून 2025 तक यूपीएससी की ओर से प्रीलिम्स की आधिकारिक आंसर-की जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी इसकी कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है। पिछले वर्षों की प्रक्रिया को देखा जाए, तो परीक्षा के करीब 2 हफ्ते बाद उत्तर कुंजी जारी कर दी जाती है।
जैसे 2024 में परीक्षा 16 जून को हुई थी और आंसर-की एक-दो हफ्ते में, जबकि रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित हुआ था। ऐसे में इस बार भी प्रारंभिक परिणाम जून के आखिरी सप्ताह तक आने की उम्मीद है।
कैसे चेक करें UPSC CSE Prelims 2025 Answer Key?
उत्तर कुंजी चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “What’s New” या “Examinations” सेक्शन में जाएं।
- UPSC CSE Prelims 2025 Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए होंगे।
- आप इस PDF को डाउनलोड कर लें और अपने उत्तरों से मिलान करें।
प्रीलिम्स में कितने पेपर होते हैं?
UPSC CSE Prelims में दो पेपर होते हैं:
- Paper-I (GS): इसके मार्क्स मेरिट में जुड़ते हैं।
- Paper-II (CSAT): इसमें केवल क्वालीफाई करना होता है, यानी 33% अंक जरूरी हैं।
इस साल अभ्यर्थियों के मुताबिक CSAT का पेपर थोड़ा कठिन रहा। ऐसे में हो सकता है कि इसका असर कटऑफ पर भी पड़े।
आगे की प्रक्रिया क्या है?
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा (Mains) में बैठने का मौका मिलेगा। इसके बाद इंटरव्यू (Personality Test) होगा और फिर अंतिम चयन किया जाएगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
RRB NTPC exam 2025 City Slip: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप हुई जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड
RRB NTPC exam 2025 City Slip: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। RRB NTPC परीक्षा 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। परीक्षा 5 जून 2025 से शुरू हो रही है और 24 जून 2025 तक चलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..