UPSC Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कल होना है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2023) कल, 28 मई, 2023 को दो पालियों में किया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं।
समय से पहुंचे सेंटर
पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरु होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगी। यूपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ कल निर्धारित किए गए एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर में 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगें कुछ दिशा-निर्देशों
— यूपीएससी एडमिट कार्ड के साथ सभी उम्मीदवारों को एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना जरुरी है। यह आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी हो सकता है।
— अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट फोटो भी साथ लेकर जाना होगा। दो फोटो इसलिए, क्योंकि प्रत्येक पाली के लिए अलग-अलग तस्वीर की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल, अगर एडमिट कार्ड पर उपलब्ध फोटो क्लीयर नहीं होगी, अभ्यर्थी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा होगा तो फिर परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी द्वारा दी गई फोटो से वैरीफिकेशन किया जाएगा।
— परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच की अनुमति नहीं है।
— नेगेटिव मार्किंग का रखे ध्यान
— काले पेन के अलावा किसी अन्य पेन से आंसर देने पर नहीं किया जायेगा चेक
— सभी उम्मीदवारों को मस्क और सैनिटाइजर ले जाना अनिवार्य
ये भी पढ़ें:
Top Central Universities Of india: इस विश्वविद्यालय ने पाया टॉप रैंकिंग में 16वां स्थान, जानें खबर
MP Weather: ग्वालियर, भोपाल सहित इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल
GT VS MI: अहमदाबाद में शुभमन गिल की आंधी में उड़े मुंबई के धुरंधर, रोमांचक मैच में मुंबई को दी मात