Advertisment

Eta News: पहले ही प्रयास में की NDA परीक्षा पास, ऑल इंडिया 173वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास

UP Etah UPSC NDA Result 2025 Topper Success Story; एटा जिले के छोटे से गांव खेतूपुरा के किसान पुत्र अक्षय कुमार ने पहले ही प्रयास में NDA परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 173वीं रैंक हासिल की

author-image
Bansal news
UPSC NDA Result 2025 Etah Akshay Kumar Success Story

रिपोर्ट, आशू शर्मा

हाइलाइट्स

  • एटा जिले के अक्षय कुमार ने पहले प्रयास में NDA परीक्षा की पास।
  • सिर्फ 18 साल की उम्र में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 173वीं रैंक हासिल।
  • एटा जिले के एक छोटे से गांव खेतूपुरा के रहने वाले हैं।
Advertisment

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा से 18 साल के युवक ने इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय अक्षय कुमार ने पहले ही प्रयास में UPSC द्वारा आयोजित NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 173वीं रैंक हासिल की है। वे एटा जिले के एक छोटे से गांव खेतूपुरा के रहने वाले हैं।

18 साल की उम्र में देश सेवा की राह पर

सिर्फ 18 साल की उम्र में अक्षय ने वो मुकाम हासिल किया है, जो लाखों युवा सिर्फ ख्वाबों में देखते हैं। अक्षय कुमार ने कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यह सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि "मैंने हमेशा से देश की सेवा का सपना देखा था। सुबह-शाम की पढ़ाई, परिवार का समर्थन और खुद पर विश्वास ही मेरी सफलता की कुंजी रहे।"

गांव की गलियों से लेकर लेफ्टिनेंट बनने तक की यात्रा

अक्षय कुमार एक किसान परिवार से आते हैं। इसी कारण अक्षय को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपने लक्ष्य को सामने रखकर वे लगातार मेहनत करते रहे। अब जल्द ही अक्षय लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनकर देश की सेवा में शामिल होंगे।

Advertisment

युवाओं के लिए प्रेरणा बना अक्षय

अक्षय कुमार की सफलता की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जो सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। अक्षय ने साबित कर दिया कि गुदड़ी का लाल वाकई देश का सितारा बन सकता है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट: मर्जी से शादी करने वाले जोड़े को पुलिस सुरक्षा मांगने का अधिकार नहीं, जब तक वास्तविक खतरा न हो!

Allahabad High Court Vs Love Marriage Police Security 123

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि यदि कोई युवक-युवती अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करते हैं, तो वे स्वाभाविक रूप से या अधिकार के रूप में पुलिस सुरक्षा की मांग नहीं कर सकते, जब तक कि उनके जीवन या स्वतंत्रता को कोई वास्तविक खतरा न हो। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News Etah News UPSC NDA result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें