Advertisment

UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend: यूपीएससी ने एनडीए एनए और सीडीएस के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई आगे

UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend: UPSC ने NDA, NA और CDS के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 20 जून तक अप्लाई कर सकेंगे।

author-image
Vishalakshi Panthi
UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend

UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS 2) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब 20 जून 2025 तक अपना फॉर्म भर सकते हैं।

Advertisment

केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य

आवेदन केवल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से भेजा गया फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मोबाइल से आवेदन संभव नहीं

UPSC ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करना होगा। मोबाइल फोन से फॉर्म भरने की अनुमति नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. "Create Account" विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  3. फिर लॉगिन करके आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  4. यदि शुल्क लागू है, तो ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
Advertisment

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹200
  • एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं

योग्यता मानदंड

  • NDA पदों के लिए: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • नौसेना अकादमी पदों के लिए: 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स जरूरी है।
  • CDS पदों के लिए: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है।

इसके साथ ही, उम्मीदवारों को आयुसीमा संबंधी योग्यता भी पूरी करनी होगी।

Agniveer GD Admit Card 2025: भारतीय सेना में ऐसे होगा अग्नीवीरों का चयन, जीडी एडमिट कार्ड जारी

Advertisment

Indian Army Agniveer GD Admit Card 2025

Agniveer GD Admit Card 2025: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत जनरल ड्यूटी (जीडी) को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

upsc nda upsc nda form upsc cds form upsc cds 2 2025 apply online upsc nda 2 2025 apply online upsc cds 2 2025 application form upsc nda 2 2025 application form upsc cds upsc cds 2025 upsc nda 2025 upsc nda cds exam notification 2025 upsc cds nda 2025 notification upsc nda last date 2025 upsc cds last date 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें