Advertisment

UPSC Mains Admit Card 2025: UPSC ने Mains परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC Mains Admit Card 2025: UPSC ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से UPSC Mains Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
upsc-mains-admit-card-2025-download-exam-dates hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • UPSC Mains Admit Card 2025 जारी
  • परीक्षा 22 से 31 अगस्त तक दो शिफ्ट में
  • वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
Advertisment

UPSC Mains Admit Card 2025:  संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने UPSC Mains Admit Card 2025 14 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड UPSC Civil Services (Main) Examination 2025 के लिए है, जो 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से अपना UPSC Admit Card 2025 समय पर डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

UPSC Mains 2025 Admit Card में क्या होगा?

UPSC Mains Admit Card 2025 में अभ्यर्थियों का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा तिथि और सत्र की जानकारी दी गई है। यह एडमिट कार्ड केवल निर्दिष्ट तिथि और स्थान के लिए मान्य होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी—सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक।

कैसे डाउनलोड करें UPSC Mains Admit Card 2025?

अभ्यर्थी अपना UPSC Civil Services Mains Admit Card 2025 नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं:

Advertisment
  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।

  2. Download e-Admit Card for Civil Services (Main) Examination, 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना Registration ID या Roll Number और Date of Birth दर्ज करें।

  4. कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।

  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा दिवस के लिए इसकी एक से अधिक स्पष्ट प्रिंट कॉपी निकाल लें।

UPSC Mains Admit Card 2025 की मुख्य बातें

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामUPSC Civil Services (Main) Examination 2025
एडमिट कार्ड जारी तिथि14 अगस्त 2025
परीक्षा तिथियां22, 23, 24, 30, 31 अगस्त 2025
परीक्षा सत्रसुबह: 9:00 AM - 12:00 PM, दोपहर: 2:30 PM - 5:30 PM
आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in, upsconline.gov.in, upsconline.nic.in
डाउनलोड मोडऑनलाइन
आवश्यक क्रेडेंशियलRegistration ID या Roll Number और DOB
एडमिट कार्ड वैधताकेवल निर्धारित तिथि और केंद्र के लिए मान्य

UPSC Mains Exam 2025: जरूरी निर्देश

  • UPSC Mains Admit Card 2025 की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी दोनों सुरक्षित रखें।

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और वैध फोटो आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि) के साथ एडमिट कार्ड ले जाएं।

  • एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र और समय का पालन करना अनिवार्य है।

Advertisment

सीधे लिंक से करें डाउनलोड

UPSC Mains Admit Card 2025 Direct Download Link – इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर पहुंच सकते हैं और अपनी डिटेल भरकर प्रिंट निकाल सकते हैं।

ध्यान दें

 जिन अभ्यर्थियों ने UPSC Prelims 2025 पास किया है, वही UPSC Civil Services Mains 2025 में शामिल हो सकते हैं। इसलिए समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है।

BSNL AI Training Course:जबलपुर टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होंगे 5G, AI, डिजिटल नेटवर्किंग कोर्स, 4 कंपनियों से करार 

Advertisment

BSNL AI Training Course

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर (Jabalpur Telecom Training Center) में बहुत जल्द 5G, AI और डिजिटल नेटवर्किंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UPSC Mains Admit Card 2025: UPSC Civil Services Mains Admit Card UPSC Mains Exam Date 2025 UPSC Mains 2025 Admit Card download UPSC Mains Admit Card direct link UPSC Civil Services Main Exam hall ticket UPSC Mains 2025 exam schedule upsc.gov.in admit card download UPSC Mains exam timing UPSC Mains admit card release date UPSC 2025 mains exam instructions UPSC CSE Mains hall ticket online.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें