Advertisment

UPSC Mains-2023 Result Released: छत्तीसगढ़ के इन चार प्रतिभागियों का चयन, IAS की बेटी ने हासिल की 202वीं रैंक

UPSC Mains-2023 Result Released: यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम (UPSC Mains-2023 Result Released) जारी हो गया है.

author-image
Harsh Verma
UPSC Mains-2023 Result Released: छत्तीसगढ़ के इन चार प्रतिभागियों का चयन, IAS की बेटी ने हासिल की 202वीं  रैंक

   हाइलाइट्स

  • यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम जारी
  • छत्तीसगढ़ के चार प्रतिभागियों का हउआ चयन
  • परीक्षा के जरिए कुल 1016 प्रतिभागी चयनित 
Advertisment

UPSC Mains-2023 Result Released:यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम (UPSC Mains-2023 Result Released) जारी हो गया है. परीक्षा में इस बार छत्तीसगढ़ के 4 प्रतिभागियों का चयन हुआ है. जिनमें अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, प्रीतेश सिंह राजपूत और रश्मि पैकरा शामिल हैं.

   IAS रेणु पिल्लै और IPS संजय पिल्लै की बेटी हैं अनुषा

अनुषा पिल्लै ने परीक्षा (UPSC Mains-2023 Result Released)  में  202 रैंक हासिल की है. अनुषा आईएएस रेणु पिल्लै और आईपीएस संजय पिल्लै की बेटी हैं. बता दें कि अनुषा के पहले उनके भाई अक्षय पिल्लै ने भी 2021 यूपीएससी 51 रैंक हासिल किया था. वर्तमान में अक्षय पिल्लै उड़ीसा कैडर के IAS अफसर हैं.

   प्रीतेश वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्थ

छत्तीसगढ़ के अन्य चयनित प्रतिभागियों में प्रीतेश सिंह राजपूत ने 697 रैंक हासिल किया है. वहीं लोरमी के रहने वाले प्रीतेश वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हैं. वहीं NIT पास आउट अभिषेक डेंगे रायपुर के रहने वाले हैं. वहीं इस परीक्षा में चयनित हुईं रश्मि पैकरा बलरामपुर की रहने वाली हैं.

Advertisment

परीक्षा (UPSC Mains-2023 Result Released) में कुल 1016 प्रतिभागियों का चयन हुआ है. इनमें से टॉप-20 में 15 लड़कों और 5 लड़कियों ने अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है. लिस्ट (यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम जारी) में पहले स्थान पर लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव हैं, तो वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC CSE Result 2023: जारी हुआ UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, ऐसे चेक करें नतीजे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें