Advertisment

छत्तीसगढ़ के युवाओं का IAS-IPS बनने का सपना होगा पूरा: दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

UPSC Free Coaching: छत्तीसगढ़ के युवाओं का IAS-IPS बनने का सपना होगा पूरा: दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ के युवाओं का IAS-IPS बनने का सपना होगा पूरा: दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

UPSC Free Coaching: छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकार बड़ा अवसर दे रही है. प्रदेश के छात्रों का IAS-IPS बनने का सपना छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है.  दरअसल, प्रदेश सरकार एक बार फिर राजीव युवा उत्थान योजना के तहत युवाओं को सौगात देने जा रही है.

Advertisment

   इस दिन से पहले करें आवेदन

publive-image

ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो दिल्ली में रहकर फ्री में UPSC की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें विभाग की वेबसाइट tribal.cg.gov.in या hmtribal.cg.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 5 अगस्त 2024 रात 12 बजे तक ही है.

   सरकार दे रही ये सुविधाएं

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छत्तीसगढ़ सरकार मुफ्त यूपीएससी कोचिंग (UPSC Free Coaching) कराने जा रही है. इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों को निःशुल्क (UPSC Free Coaching) कोचिंग के साथ-साथ मासिक छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. जो भी छात्र UPSC की तैयारी करने की सोच रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

   चयनित युवाओं को मुफ्त कोचिंग पाने का मौका

छत्तीसगढ़ सरकार ने 'राजीव युवा उत्थान योजना' (Rajiv Yuva Utthan Yojana) के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के युवाओं को मुफ्त यूपीएससी कोचिंग (UPSC Free Coaching) प्रदान करने का फैसला लिया है. इसके (Rajiv Yuva Utthan Yojana) जरिए चयनित हुए युवाओं को दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का अवसर मिलेगा.

Advertisment

   जानें किसके लिए कितनी सीटें आरक्षित

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, इस योजना (Rajiv Yuva Utthan Yojana) के तहत टोटल 185 युवाओं को छात्रवृत्ति मिलेगी. जिनमें से 50 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति (ST), 30 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 20 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा हर वर्ग में 33 फीसदी सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित (Reserved) हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के B.Ed डिग्रीधारकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका: बीएड शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त, HC के फैसले को सही ठहराया

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें