Advertisment

UPSC Extra Attempt : यहां आधी रात को क्यों बरसीं पुलिस की लाठियां

author-image
Bansal News
UPSC Extra Attempt : यहां आधी रात को क्यों बरसीं पुलिस की लाठियां

UPSC Extra Attempt यूपीएससी एग्जाम के लिए दो साल अतिरिक्त और आयु में छूट मांगने के लिए शंतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आधी रात को पुलिस की लाठियां बरस पड़ीं। यह प्रर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाए। दिल्ली में प्रर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में जिन छात्रों ने प्रर्शन स्थल से नहीं उठने हिम्मत बांधी उन्हें पुलिस ने घसीटते हुए वहां से उठा दिया। पुलिस की यह कार्रवाई मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात हुई। दरअसल, बुधवार के दिन यह छात्र राजेंद्र नगर से संसद तक पैदल मार्च करने वाले थे। इस मार्च के पहले ही रात में पुलिस की कार्रवाई ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात भी सामने आई है।

Advertisment

यहां मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि कोविड के बाद सरकार लगभग हर परीक्षा के लिए मौके दे रही है, लेकिन UPSC के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। ऐसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिर गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन यहां हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। बता दें की यूपीएससी की परीक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास के लिए मांग करते हुए छात्र दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर में प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें यहां से खदेड़ दिया। वहीं कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किए जाने की खबर भी है। पुलिस की इस कार्रवाई के कुछ वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वहीं इस मामले में सेंट्र जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया है कि यहां विरोध प्रर्शन के लिए छात्रों ने एनओसी दिए जाने के लिए अवेदन दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद यहां छात्रों के लिए हटने का अनाउंसमेंट किया गया, लेकिन वे नहीं माने। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

upsc extra attempt extra attempt extra attempt in upsc extra attempt in upsc 2021 extra attempt to civil services aspirants extra attempt upsc upsc extra attempt 2022 upsc extra attempt 2023 upsc extra attempt 2023 latest news upsc extra attempt case upsc extra attempt case 2022 upsc extra attempt case in supreme court upsc extra attempt latest news upsc extra attempt news upsc extra attempt protest upsc extra attempt update upsc prelims 2021 extra attempt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें