हाइलाइट्स
- UPSC EPFO भर्ती 2025 की आखिरी तारीख आज
- कुल 230 पदों पर होगी भर्ती, रात 11:55 तक आवेदन
- वेतनमान ₹43,600 से ₹55,200 तक मिलेगा
UPSC EPFO Recruitment 2025: UPSC EPFO Recruitment 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 18 अगस्त 2025 है। Union Public Service Commission (UPSC) ने Enforcement Officer (EO), Accounts Officer (AO) और Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू की थी। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे देर न करें और आज रात 11:55 बजे तक UPSC EPFO Apply Online 2025 लिंक के जरिए आवेदन पूरा कर लें।
UPSC EPFO Recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 पदों को भरा जाएगा। इनमें Enforcement Officer (EO)/Accounts Officer (AO) और Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) पद शामिल हैं।
UPSC EPFO 2025 Eligibility Criteria (योग्यता)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
EO/AO पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
APFC पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।
ध्यान दें कि UPSC EPFO Eligibility के अनुसार आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
UPSC EPFO 2025 Application Fee (आवेदन शुल्क)
सामान्य (Gen), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों को ₹25 आवेदन शुल्क देना होगा।
महिला, SC, ST और PwD उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है – नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI।
UPSC EPFO Apply Online 2025: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।
UPSC EPFO Apply Online 2025 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले प्रीव्यू कर लें और अंत में फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट ले लें।
UPSC EPFO 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा –
लिखित परीक्षा (Written Test)
साक्षात्कार/पर्सनैलिटी टेस्ट (Interview/Personality Test)
चयनित उम्मीदवारों को दो साल की प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा।
UPSC EPFO Salary 2025
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ₹43,600 से ₹55,200 तक वेतनमान मिलेगा।
UPSC EPFO Last Date 2025: आज ही करें आवेदन
जो उम्मीदवार अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आखिरी मौका है। आज रात 11:55 बजे तक UPSC EPFO Online Form 2025 भरकर सबमिट करना अनिवार्य है। उसके बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
PF Account Balance Check: इन आसान तरीकों से मिनटों में चेक करें अपना PF बैलेंस, जानें प्रोसेस