Advertisment

UPSC CSE Result 2023: जारी हुआ UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, ऐसे चेक करें नतीजे

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services Result 2023 ) जारी कर दिया है।

author-image
Kalpana Madhu
UPSC CSE Result 2023: जारी हुआ UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, ऐसे चेक करें नतीजे

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services Result 2023 ) जारी कर दिया है।

Advertisment

अभ्यर्थी (Applicants) अपना Result UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (official website) upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे। नीचे आप पहले 50 टॉपरों की लिस्ट (Toppers List of UPSC) देख सकते हैं।

कुल 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति (appointment of candidates) की सिफारिश की गई है परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 9 अप्रैल 2024 तक UPSC सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे।

Advertisment

इंटरव्यू राउंड (Interview Round of UPSC) की शुरुआत 2 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exams) 2023 के तहत IAS, IPS समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर Recruitment निकाली थी। इसमें IAS के 180, IPS के 200, IFS के 37 के पद (Seats) थे।

किस वर्ग के कितने कैंडिडेट्स का हुआ सिलेक्शन

पास हुए Candidates में से 347 General, 116 EWS Category, 303 कैंडिडेट OBC, 165 कैंडिडेट SC और 86 कैंडिडेट ST कैटेगरी से हैं।

Advertisment

इन Candidates को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों (central government departments)  में 1105 vacancies को भरा जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले Official Website upsc.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर ही सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के फाइनल रिजल्ट का लिंक फ्लैश (Link Flash) होगा।

Advertisment

उस पर click करें। इसके बाद नई स्क्रीन पर एक PDF File खुलेगी। उसी PDF में आपको अपना नाम और रोल नंबर चेक करना है।

भविष्य के संदर्भ के लिए PDF File को Download कर लें।

UPSC Civil Services Exam  2023 का फाइनल रिजल्ट देखने का direct link ये है। (upsconline.nic.in, upsc.gov.in)

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें