UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएसी की परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सिविल सेवा 2022 का अंतिम रिजल्ट जारी हो गया है जिसमें 933 उम्मीदवारों ने परीक्षा को पास किया है। बताते चले कि, फटाफट रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें कि, परीक्षा में इशिता किशोर ने किया टॉप किया है।
पढ़ें ये खबर भी-
इंटरव्यू के 5 दिन बाद रिजल्ट किया जारी
आपको बताते चले कि, फाइनल रिजल्ट UPSC Interview खत्म होने के 5 दिन बाद जारी किया गया है। जिसमें यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए कुल 933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. 933 सफल अभ्यर्थियों में से 345 सामान्य वर्ग के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 ओबीसी के हैं, 154 एससी के हैं, 72 एसटी वर्ग के शामिल रहे है। बता दें कि, इस परीक्षा में इस परीक्षा के जरिए आईएएस 180, आईएफएस के 38, आईपीएस के 200, केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ के लिए 473 और समूह ‘बी’ सेवाओं के लिए 131 पद भरे जानें हैं।
जानिए कौन रहा टॉपर
यहां पर इस परीक्षा में इस वर्ष इशिता किशोर ने टाॅप किया है. इसके बाद गरिमा लोहिया रैंक 2 पर और उमा हरथी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए टॉपर लिस्ट भी जारी की गई है जिसकी लिंक यहां- UPSC Civil Service Toppers List
इस दिन हुई थी परीक्षा
आपको बताते चले कि, यहां पर UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे। साथ ही परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इंटरव्यू 18 मई को समाप्त हुए थे।