UPSC CSE 2025 Application date extended: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। यूपीएससी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSC CSE 2025 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2025 थी। अब इस डेट को एक सप्ताह के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं।
UPSC CSE 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
यूपीएससी ने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है। इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स से फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि होगी उनके लिए करेक्शन विंडो 19 फरवरी को ओपन होगी। करेक्शन विंडो 25 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी।
UPSC CSE 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉगिन करें।
- अपने फोटो आईडी डिटेल्स, प्रयासों की संख्या, ग्रेजुएशन के मार्क्स और प्रारंभिक परीक्षा केंद्र की डिटेल्स भरें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड कर दें।
- फोटो, हस्ताक्षर और फोटो आईडी JPG फॉर्मेट में 20KB से 300KB के बीच में अपलोड करने होंगे।
- फाइनल डिक्लेरेशन बॉक्स में फॉर्म सब्मिट करें।
- अब भाग 3 में डीएएफ-डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म भरें। इसमें सेवा प्राथमिकता और अन्य मांगी गई जानकारियों को भर दें।
- भाग-4 में आवेदन शुल्क भुगतान करें और फोटो समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- फॉर्म भरने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
UPSC CSE 2025 एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क
यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन का फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
25 मई को प्रीलिमिनरी एग्जाम
यूपीएससी सीएसई IAS / IFS के प्रीलिमिनरी एग्जाम का आयोजन 25 मई 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 18 फरवरी से पहले आवेदन जमा करना होगा। एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड और एक वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ ले जाना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड और आइडेंटिटी प्रूफ के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।