UPSC Coaching in Chhattisgarh: देश के सिविल सर्विस के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट अब रायपुर में अपनी ब्रांच खोलने की तैयारी कर रहे हैं, इससे छत्तीसगढ़ के लोगों IAS/IPS बनने की कोचिंग के लिए दिल्ली की ओर कूच नहीं करना होगा।
अब राजधानी रायपुर में भी छात्र उच्च स्तरीय कोचिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। रायपुर में देश के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलने से राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को लाभा मिलेगा। इसके लिए आदिम जाति विकास विभाग ने व्यापक कार्य योजना तैयार की है।
विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि ने इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने दिल्ली के ट्राइबल यूथ हॉस्टल का दौरा किया और वहां पर रह रहे छात्रों से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों से भी खास बातचीत की।
प्रमुख सचिव ने इन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को दी जा रही सुविधाओं और पठन-पाठन के तरीकों के बारे में भी समझा। वहीं, साय के निर्देश पर विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा कोचिंग इंस्टीट्यूट्स से राजधानी रायपुर में भी अपनी शाखाएं खोलने के विषय पर भी चर्चा की।
उन्होंने पूछा कि यदि रायपुर में उनकी शाखाएं खोली जाती हैं, तो उन्हें शासन से किस प्रकार की हेल्प की जरूरत होगी। इस संबंध में कोचिंग संस्थानों को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट विभाग को देने को कहा है।
CM ने कहा बोले- दिल्ली की तरफ नहीं देखना होगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्टूडेंट्स को बेहतर कोचिंग सुविधा के साथ-साथ बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना जरूरी है। रायपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलने से सभी स्टूडेंट्स शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे।
अब छात्रों को UPSC के लिए दिल्ली या किसी दूसरे महानगरों की तरफ नहीं देखना होगा। वह राज्य में रहकर ही UPSC की पढ़ाई अनुकूल वातावरण में कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री देंगे इस्तीफा: किया जा सकता हैं मंत्रिमंडल का विस्तार; 5 नए मंत्रियों को मिलेगी जगह!