नई दिल्ली। यूपीएससी परीक्षा UPSC CMS 2022 कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों UPSC CMS Interview Date 2022: के लिए बड़ी खबर है। दरअसल आयोग द्वारा इसके लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए तारीखें जारी कर दी हैं। आइए जान लेते हैं सीएमएस इंटरव्यू की तारीख और समय।
आपको बता दें यूपीएससी, कंबाइंड मेडिकल सर्विजेज UPSC CMS Interview Date 2022: परीक्षा के लिए इंटरव्यू की डेट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार 17 जुलाई 2022 को सीएमएस के लिए लिए जाएंगे। UPSC CMS 2022 Interview Date Time जिसमें ये दो पालियों में आयोजित होंगे। पहली पारी सुबह 9:30 और दूसरी पारी दोपहर 2:4 बजे तक की होगी। आपको बता दें इस इंटरव्यू में कई दस्तावेज ले जाना अनिवार्य होंगे। इसे लेकर उम्मीदवारों को जानकारी दे दी गई है।
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी, कंबाइंड मेडिकल सर्विजेज परीक्षा के लिए इंटरव्यू की डेट जारी कर दी गई है। अगर आपने भी यूपीएससी की ये लिखित परीक्षा पास कर ली है तो अब उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से परीक्षा टाइम टेबल नोटिस देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग ने 17 जुलाई 2022 को दो शिफ्ट में मेडिकल सर्विजेज परीक्षा (Combined medical services) आयोजित करने का फैसला लिया है। इंटरव्यू (UPSC Interview Time) सुबह की शिफ्ट में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट में 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक किया जाएगा।
ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी —
- आपको बता दें यूपीएससी के इस इंटरव्यू में कई दस्तावेज साथ में ले जाना जरूरी होंगे। लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद ही यूपीएससी (UPSC Exam) द्वारा उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जानकारी दे दी गई थी। इंटरव्यू के लिए पात्र सभी योग्य उम्मीदवार सेवा चयन केंद्रों पर जाते समय अपने मूल मैट्रिक परीक्षा प्रमाण पत्र के साथ-साथ उनकी डिग्री और मार्कशीट ले जाएं।
- जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अंतिम वर्ष की डिग्री नहीं मिली है, उन्हें अपने साथ कॉलेज के प्राचार्य से मूल रूप में एक प्रमाण पत्र ले जाना होगा।
- आपको बता दें इस प्रमाण पत्र पर ये लिखकर दिया जाएगा कि उम्मीदवार अंतिम वर्ष की डिग्री परीक्षा में उपस्थित हुए है।
- सबसे जरूरी बात जो उम्मीदवार इंटरव्यू में ये प्रमाण पत्र नहीं ले जाएंगे उन्हें SSB इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां —
- आपको बता दें कंबाइंड मेडिकल सर्विस के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 687 पदों पर भर्तियां होनी है।
- जूनियर स्केल पोस्ट पर सेंट्रल हेल्थ सर्विस के लिए 314 सीटें
- असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर रेलवे के लिए 300 पद
- जनरल ड्यूटू मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के लिए 3 सीटे
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर दिल्ली मंसिपल काउंलिस में 70 पदों पर भर्तियां होने हैं।