Advertisment

UPSC Civil Service Exam Free Coaching : बीएचयू दे रहा हैं यूपीएससी की फ्री कोचिंग ,आवेदन का आज अंतिम दिन

UPSC Free Coaching : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सर्विसेज कि तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग करवा रही है।

author-image
Bansal news
UPSC Civil Service Exam Free Coaching : बीएचयू दे रहा हैं यूपीएससी की फ्री कोचिंग ,आवेदन का आज अंतिम दिन

UPSC Civil Service Exam Free Coaching : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सर्विसेज कि तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग करवा रही है।

Advertisment

सत्र 2023-2024 प्रीलिम्स और मैन्स कि तैयारी कर रहे छात्र इस फ्री कोचिंग का लाभ उठा सकतें हैं। आप बीएचयू कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं।

आपको बता दें आज फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने कि आखिरी तारीख है। क्योंकि आज के बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस मुफ्त कोचिंग के लिए आपको आवेदन करते समय 200 रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Advertisment

कौन कर सकता है आवेदन

इस मुफ्त कोचिंग करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। साथ ही आपकी उम्र 21 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस मुफ्त कोचिंग प्रोग्राम में पहले से नौकरी करने वाले योग्य नहीं माने जाएंगे। केवल एससी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं।
साथ ही परिवार की सालना आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

DACE-BHU में कोचिंग के पाठ्यक्रम

ग्रुप ए और बी परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाएंगी।

Advertisment

ग्रुप ए और B परीक्षा स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशंस द्वारा आयोजित की जाएंगी।

इस कोर्स की अवधि एक साल यानि 12 महीने होगी। साथ ही इन कोर्स के लिए 100 सीटें निर्धारित की गयीं हैं।

UPSC Free Coaching, BHU Civil Service Coaching, UPSC Exam Prep, Last Day To Apply , Civil Service Training, UPSC Coaching 2023

Advertisment
BHU Civil Service Coaching BHU FREE COACHING Civil Service Training Last Day To Apply UPSC Civil Service Exam Free Coaching UPSC Coaching 2023 UPSC Exam Prep UPSC Free Coaching
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें