हाईलाइट्स:
- यूपीएससी ने सीडीएस 2 एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी।
- 574 कैंडिडेट्स को मिली कामयाबी।
- कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चैक कर सकते हैं।
CDS 2 Exam 2024 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) 2 एग्जाम 2024 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी, वे अब upsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चैक और डाउनलोड कर सकते हैं।
CDS 2 Exam 2024 Final Result: 574 कैंडिडेट्स को मिली कामयाबी
इस बार इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और एयरफोर्स एकेडमी (AFA) में एडमिशन के लिए कुल 574 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 510 पुरुष और 64 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं। ये चयनित कैंडिडेट्स अब चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के 122वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) कोर्स और 36वें महिला नॉन-टेक्निकल कोर्स में एडमिशन के पात्र होंगे।
सितंबर में हुआ था एग्जाम
CDS 2 परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी। आयोग ने IMA के लिए 2534, INA के लिए 900 और AFA के लिए 613 कैंडिडेट्स को रिकमेंड किया था, लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में सिर्फ 574 कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है।
CDS 2 Exam 2024 Final Result: अब मिलेगा जॉइनिंग लेटर, फिर शुरू होगी ट्रेनिंग
जिन कैंडिडेट्स का चयन हुआ है, उन्हें जल्द ही जॉइनिंग लेटर भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें संबंधित ट्रेनिंग सेंटर्स में रिपोर्ट करना होगा:
- IMA देहरादून – आर्मी कैडेट्स के लिए
- INA एजिमाला – नेवल कैडेट्स के लिए
- AFA हैदराबाद – एयरफोर्स कैडेट्स के लिए
अभी मेडिकल रिजल्ट शामिल नहीं
यूपीएससी की इस मेरिट लिस्ट में मेडिकल फिटनेस का रिजल्ट शामिल नहीं किया गया है। कैंडिडेट्स का फाइनल चयन उनकी उम्र और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
NEET Result 2025: नहीं रुकेगा नीट यूजी रिजल्ट, सिर्फ इंदौर के कुछ केंद्रों के रोके गए परिणाम, जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट
NEET Result 2025 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को NEET-2025 का रिजल्ट जारी करने की अनुमति मिल गई है। MP हाईकोर्ट ने आंशिक संशोधन के साथ यह मंजूरी दी है, जिसमें कहा गया है कि प्रभावित परीक्षा केंद्रों को छोड़कर बाकी सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..