UPSC Prelims 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून यानी रविवार को आयोजित की गई। इस दौरान प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2024) में कुल 2 पेपर हुए। पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो यूपीएससी सेंटर का है। इसमें एक महिला बेहोश नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि एक लड़की यूपीएससी सेंटर अपना एग्जाम देने पहुंची थी, जो कि 9 बजे एग्जाम सेंटर पहुंच गई थी।
लेकिन, सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। इस वजह से लड़की की मां बेहोश हो गई। इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।
समय पर पहुंचने पर भी नहीं देने दिया एग्जाम?
माँ बाप के सामने एक बेटी के सपनो का टूटना ये तानाशाह सिस्टम नहीं समझ सकता !
9:30 बजे से आज #UPSC का पेपर था लड़की 9 बजे सेंटर पर पहुंच गयीं लेकिन बेरहम स्कूल वालों ने गेट बंद कर दिया .
बेटी का एग्जाम छुटते देख माँ बेहोश हो गयीं !!
— अमरेन्द्र पटेल बाहुबली (@amrendra566) June 17, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बताया जा रहा है कि लड़की 9 बजे एग्जाम सेंटर पहुंच गई थी। दरअसल, 09:30 बजे से एग्जाम शुरू होना था, और उसके आधे घंटे पहले यानी 9 बजे एग्जाम सेंटर पहुंचना अनिवार्य था।
एडमिट कार्ड में ये था समय
16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC Prelims 2024) आयोजित किया गया था। स्टूडेंट्स को जारी किए गए एडमिट कार्ड में साफ-साफ लिखा है कि एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना है।
लोगों से मिल रहीं तरह- तरह की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी का कहना है कि स्कूल प्रबंधन (एग्जाम सेंटर) पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि लड़की को नियमों का पालन करना चाहिए था। उसे पहले से ही एग्जाम सेंटर पहुंच जाना था।
एग्जाम सेंटर के नियम
यूपीएससी एग्जाम (UPSC Prelims 2024) देने वाले स्टूडेंट्स जिस भी सेंटर में एग्जाम देने जाते हैं, वहां उन्हें कई नियमों का ध्यान रखना पड़ता है।
एग्जाम सेंटर में आधे घंटे पहले पहुंचे।
एग्जाम सेंटर में कोई भी कीमती सामान, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, आईटी गैजेट, किताबें या बैग ले जाने की अनुमति नहीं है।
एग्जाम सेंटर पर एक फोटो आई कार्ड और एडमिट कार्ड लेकर जरूर जाएं।
एग्जाम में बॉल पॉइंट पेन और पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ही लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें…