Sarkari Naukri Bharti 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। यूपीएससी ने जियो साइंटिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है. संघ लोक सेवा आयोग ने जियो साइंटिस्ट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी. रजिस्ट्रेशन पिछले काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
यूपीएससी ने जियो साइंटिस्ट पदों पर रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
जे एंड के पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल यानी 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार है. ये आवेदन का आखिरी चांस है इसलिए अब तक न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म.
इतने पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी ने जियो साइंटिस्ट के रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 85 पदों पर भर्ती होगी.
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती निकाली है.
ऑफिसियल वेबसाईट का पता
यूपीएससी के जियो साइंटिस्ट के आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in.
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के कॉन्स्टेबल के पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jkssb.nic.in. यहां से आपको डिटेल भी पता चल जाएंगे और आगे के अपडेट भी.
ये है शैक्षणिक योग्यता
यूपीएससी के जियो साइंटिस्ट के आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जियोलॉजिकल साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स या केमिस्ट्री से मास्टर्स की डिग्री ली हो.
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास की हो. ये पद के मुताबिक अलग है जिसका डिटेल नोटिस से देख सकते हैं.
भर्ती के लिए ऐज लिमिट
यूपीएससी के जियो साइंटिस्ट के आवेदन के लिए एज लिमिट 21 से 32 साल है. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के आवेदन के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. कैंडिडेट का जे एंड के का मूल निवासी होना भी जरूरी है.
इतने लगेंगे आवेदन शुल्क
यूपीएससी के जियो साइंटिस्ट के आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
जे एंड के के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 600 रुपये है. पेमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.
सेलेक्शन कैसे होगा
यूपीएससी के जियो साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करना होगा. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी फिर पर्सनल इंटरव्यू और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड होगा.
जे एंड के के कॉन्स्टेबल पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा, जैसे लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट, पीएसटी टेस्ट, डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन. एक चरण पास करने वाला ही दूसरे चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा.
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर होटल तक का है बंदोबस्त