/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UPSC-Additional-Secretary-Rajendra-Agrawal.webp)
UPSC Additional Secretary Rajendra Agrawal:
हाइलाइट्स
- बिलासपुर के अधिकारी बने UPSC सचिव
- केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
- SECR जोन के लिए गर्व का क्षण
UPSC Additional Secretary Rajendra Agrawal : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। अग्रवाल भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) के अधिकारी हैं और रेलवे प्रशासन में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और दक्षता के लिए जाने जाते हैं।
बिलासपुर जोन के लिए गर्व का क्षण
अग्रवाल की इस नियुक्ति से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर जोन में हर्ष का माहौल है। रेलवे अधिकारियों ने इसे छत्तीसगढ़ और एसईसीआर परिवार के लिए गर्व का विषय बताया है। उन्होंने रेलवे में वर्षों से सेवा देते हुए कई प्रशासनिक सुधारों और कर्मचारी कल्याण कार्यों को नई दिशा दी है।
ये भी पढ़ें: CG Bijli Bill Update: फिलहाल नहीं मिलेगी सेस से राहत, नवंबर से घट सकते हैं बिल, नया कोयला खरीदी के बाद ही मिलेगा लाभ
UPSC में निभाएंगे अहम जिम्मेदारी
संघ लोक सेवा आयोग भारत का एक संवैधानिक निकाय है, जो देश की उच्च सिविल सेवाओं के चयन और प्रशासनिक परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी संभालता है। अग्रवाल की नियुक्ति न केवल उनके प्रशासनिक कौशल और ईमानदार नेतृत्व की पहचान है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव का क्षण है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें