Advertisment

Floating Restaurent: संगम नगरी में बनेगा यूपी का पहला तैरता रेस्टूरेंट, होगी बेहद खास सुविधाएं

Floating Restaurent: संगम नगरी में बनेगा यूपी का पहला तैरता रेस्टूरेंट, होगी बेहद खास सुविधाएं Floating Restaurant: UP's first floating restaurant will be built in Sangam city, will have very special facilities

author-image
Bansal News
Floating Restaurent: संगम नगरी में बनेगा यूपी का पहला तैरता रेस्टूरेंट, होगी बेहद खास सुविधाएं

Floating Restaurent: संगम नगरी प्रयागराज में यमुना तट पर लगभग पांच करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश का पहला तैरता रेस्टूरेंट बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बुधवार को हुई बैठक में Divisional Commissioner's Office ने बताया कि प्रयागराज में तैरता हुआ रेस्टूरेंट बनाने की मंजूरी मिल गई है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस्टूरेंट (Restaurent) को बनाने के लिए स्मार्ट सिटी फंड के तहत पैसा मुहैया कराया जाएगा जबकि इसके पूरा करने और संचालन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन एवं विकास निगम यूपीएसटीडीसी (UPSTDC) को दी गई है।

बता दें कि यह रेस्टूरेंट साल में नौ महीने पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा जबकि बाढ़ के तीन महीनों में इसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। वहीं यमुना तट पर तैरते हुए रेस्टूरेंट (Restaurent) के अलावा, बोट शेड, एक स्लिपवे, लोगों को एक साथ नौकायन करने की सुविधा के लिए दो कैटामारन, एमरजेंसी स्थितियों में लोगों को बचाने के लिए दो स्पीड बोट, पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट और लाइफ गार्ड्स की भी व्यवस्था की जा रही है।

माना जा रहा है कि विश्व के कई बड़े शहरों की तर्ज पर नदियों के तटीय विकास से प्रेरणा लेते हुए और प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी का पहला तैरता रेस्टूरेंट बनाया जाएगा। अंत में बताते चलें कि इस Restaurent को इस वर्ष बाढ़ से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment
UP News CM Yogi prayagraj yamuna floating restaurant UPSIDC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें