हाइलाइट्स
-
हिंदू संगठनों ने देर रात किया थाने का घेराव
-
छवनी में तब्दील दुर्ग का कोतवाली थाना
-
भीड़ शांत कराने पुलिस ने किया लाठी चार्ज
Durg CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से शहर में हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों ने बीती देर रात थाने में जमकर हंगामा किया।
हिंदू संगठनों के थाने का घेराव करने पर पुलिस ने समझाइश दी, विरोध बढ़ा तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। यह मामला यहां नहीं थमा आज सोमवार को फिर हिंदू युवा मंच ने रैली निकाली और कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन किया।
मंच का विरोध रात में पुलिस के द्वारा किया गया लाठीचार्ज के विरोध में है। सावधानी बरतने के लिए कलेक्टोरेट परिसर छावनी में तब्दील हो गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
दुर्ग: हिंदू युवा मंच का प्रदर्शन जारी, पटेल चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता #CGNews #chhattisgarh #BreakingNews #hinduyuvamanch #durg pic.twitter.com/5pkIeXqkLV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 24, 2024
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर ले आया था, इस घटना को लोगों ने दूसरे रूप में ले लिया है।
जानकारी मिली है कि गया नगर पानी टंकी के पास रविवार को एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला (Durg CG Crime News) था। इसकी सूचना लोगों और हिंदूवादी संगठनों को लगी तो हंगामा शुरू हो गया।
हिंदूवादी संगठनों ने घटना का आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगाया और पटेल चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छावनी में तब्दील कलेक्टोरेट
बीती रात पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया था। इसके विरोध में आज सुबह से ही हिंदू युवा मंच ने दुर्ग (Durg CG Crime News) में विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर पहले मंच ने रैली निकाली।
इसके बाद पटेल चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नगर में गोवंश का सिर मिलने और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बछड़े का सिर कुत्ते उठा लाए
हिंदुवादी संगठनों के विरोध व हंगामा (Durg CG Crime News) शुरू करने पर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां मोहन नगर पुलिस ने बछड़े का सिर जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बछड़े का सिर किसी ने काटकर नहीं फेंका है। बल्कि जिस जगह पर मृत पशुओं को फेंकते हैं, वहां से एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर लेकर आ गया था।
कुत्ता उस सिर को गया नगर में छोड़कर भाग गया। इसी घटना को लोगों ने विशेष समुदाय पर आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
थाने का किया घेराव
इधर हिंदू संगठनों ने बछड़े का कटा हुआ सिर (Durg CG Crime News) बस्ती में देखा तो इसका विरोध शुरू कर दिया।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बछड़े का सिर लेकर दुर्ग कलेक्ट्रेट पटेल चौक पहुंचे और सिर रखकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बवाल हुआ तो पुलिस बछड़े का सिर थाने लेकर गई।
ऐसा करने पर प्रदर्शनकारी और ज्यादा भड़के और कोतवाली थाना घेर दिया। देर रात सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
संगठनों के कार्यकर्ताओं का उग्र रूप, और यह मामला बढ़ने लगा तो इस विवाद (Durg CG Crime News) को शांत करने के लिए सभी थाने से पुलिस बल बुलाया।
रविवार की देर रात पूरा थाना छावनी में तब्दील हो गया और पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पहले समझाइश दी।
इसके बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने और पुलिस के साथ ही धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया।
इस बीच पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ा लाठी से पीटा। इसके बाद लोगों ने पुलिस ने पथराव किया। इससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Naxal Attack in Chhattisgarh: सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए दो जवानों को दी जाएगी अंतिम सलामी
रातभर तैनात रही पुलिस
पुलिस के लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने (Durg CG Crime News) के पास से तितरवितर हो गए, लेकिन वे दूर जाकर पटेल चौक में इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
इधर भीड़ दोबारा से आक्रोशित ना हो, इसके लिए रातभर पुलिस बल बड़ी संख्या में उस इलाके में तैनात रहा। वहीं पूरे शहर में पेट्रोलिंग पार्टी को बढ़ाया गया।