भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस नेताओं में रार और वार का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से सवाल पूछा कि “क्या उनको विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था। उन्होंने गोविंद सिंह को समाजवादी नेता बताया है।
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर दिया था बयान
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ने कमलनाथ के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान दिया था, जिस पर सज्जन वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने पर सियासत गरमा गई है।
बीजेपी ने भी निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी बोले सूत न कपास जुलाहे में लठम लठ्ठा। विधायक खुद कह रहे हैं कि हमने गोविंद सिंह को विपक्ष नेता नहीं बनाया। चेहरे को लेकर एक मत नहीं, सबके अलग अलग विचार हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में CM फेस को लेकर घमासान जारी
बता दें कि बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश कांग्रेस में CM फेस को लेकर घमासान जारी है। अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर सज्जन वर्मा ने के निशाना साधने के बाद राजनीति और गरमा गई है। सज्जन वर्मा ने कहा है कि गोविंद सिंह के लिए विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है। वे वरिष्ठ थे तो हमने मान लिया कि गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष हैं।
“कमलनाथ के नाम पर सहमति बनी है”
सज्जन वर्मा ने कहा है कि 22 नेताओं की बैठक में कमलनाथ के नाम पर सहमति बनी है कि हमारे नेता कमलनाथ हैं। ये तथ्य ऑन रिकॉर्ड है। दरअसल, कांग्रेस में यह गहमा-गहमी गोविंद सिंह द्वारा दिए गए बायन “चुनाव के बाद तय होगा सीएम” पर हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
यह भी पढ़ें-
Balasore Train Accident: बालासोर हादसे पर एक्टर सलमान समेत इन दिग्गजों ने जताया दु:ख , कही ये बात
Senior batsman Ajinkya Rahane: फाइनल में बल्लेबाजी करना चाहते है रहाणे, 18 महीने बाद कर रहे वापसी