Bhojpuri Industry: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी दमदार फैन फॉलोइंग के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा वह अक्सर कई जगहों पर स्टेज शो करते रहते है जहां वह अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लेते है। लेकिन हाल में उनके एक शो को दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी। आईए जानते है मामला।
जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे महोत्सव में पहुंचे थे। समापन समारोह में खास परफॉर्मर के तौर पर पवन सिंह को महोत्सव में बुलाया गया था। इवेंट में सैकड़ों फैंस के सामने वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान पीछे की तरफ खड़े कुछ लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। वहां रखी कुर्सियां तोड़ी जाने लगी। हालत बिगड़ता देख पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। जिसमें माहौल बिगाड़ने वालो के ऊपर पुलिस ने लाठी बरसाईं।
पुलिस ने कहना है कि महोत्सव में पीछे की तरफ बैठे कुछ लोगों ने हंगामा शुरू किया थी, जिसकी वजह से पूरा माहौल बिगड़ गया और पुलिस को जरूरी बल का उपयोग करना पड़ा। इस मामले में अभी तक पवन सिंह की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले (Siddharthnagar District) में पांच दिवसीय महोत्सव (Mahotsav) का आयोजन किया गया था, जो बीते 1 फरवरी को समाप्त हो गया। इस महोत्सव में बड़े से बड़े कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता।