Advertisment

Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर विधानसभा में हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विपक्ष ने किया वॉकआउट

Jal Jeevan Mission: विधानसभा में जल जीवन मिशन पर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- करोड़ो की गड़बड़ी, मंत्री बोले- सभी को पलीता न लगाएं।

author-image
Preetam Manjhi
Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर विधानसभा में हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विपक्ष ने किया वॉकआउट

हाइलाइट्स 

  • जल जीवन मिशन को लेकर विधानसभा में हंगामा।
  • जल जीवन मिशन में करोड़ो की गड़बड़ी पर बोले नेता प्रतिपक्ष।
  • गांव में नलों से पानी नहीं आ रहा- सिंघार
Advertisment

Jal Jeevan Mission: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का छठवां दिन बेहद हंगामेदार रहा। विपक्ष ने सदन में कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए। जल जीवन मिशन को लेकर भड़की कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट तक कर दिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर सवाल उठाए। उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के कामों में करोड़ो का भ्रष्टाचार हुआ है। इन आरोपों के साथ ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

वहीं इन आरोपों पर सरकार का भी जवाब सामने आया है। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने विपक्ष के वॉकआउट पर पलटवार किया है। प्रहलाट पटेल ने कहा कि- कांग्रेस सभी कामों को पलीता लगा रही है, जबकि उन्हें कोई स्पेसिफिक काम हो तो वो बताना चाहिए।

संबंधित खबर:Sadhram Murder Case: गोसेवक साधराम यादव हत्याकांड के विरोध में कवर्धा बंद, सभी प्रतिष्ठानों में लगे ताले

Advertisment

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघारसिंघार बोले

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सराकर की योजनाओं पर आरोप लगाते हुए कहा,  कि हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के कामों में जमकर बड़ी गड़बड़ी हुई है। मैं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह करूंगा कि विधानसभा स्तर की जांच समिति गठित कर प्रदेश स्तर पर जांच कराई जाए। जिससे इस बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हो सके।

संबंधित खबर:Kisan Aandolan Live: ‘दिल्ली चलो’ किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन, ड्रोन को गिराने के लिए पतंगों का इस्तेमाल

   मंत्री प्रहलाद ने कहा

तो वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि संवेदनशीलता पर प्रश्न उठाना ठीक नहीं। केंद्र से इतना पैसा आया है, कि यहां मेनपावर ही नहीं है। योजनाओं के काम की गुणवत्ता को लेकर केंद्र और राज्य दोनों सरकार गंभीर हैं। सभी को पलीता ठीक नहीं। यदि कोई स्पेसिफिक काम हो तो वो उठाएं।

Advertisment

   गांव में नलों से पानी नहीं आ रहा- सिंघार

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने आरोप लगते हुए कहा- कि गांवों के नलों से पानी नहीं आ रहा। मैं इस बात को प्रमाण के साथ कह सकता हूं।

तो वहीं इसका जवाब देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कि सवाल एक विधानसभा से संबंधित है।

hindi news MP news vidhansabha news jal jivan mission karodo ki gadbadi uproar over jal jeevan mission vidhansabha hungama
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें