हाइलाइट्स
-
छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम में जाने से रोका
-
छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में रातभर किया हंगामा
-
हॉस्टल की समस्याओं को लेकर कई आरोप
Guru Ghasidas University: बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने कैंपस में जमकर हंगामा किया। छात्रों के साथ ABVP कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
छात्राओं ने हॉस्टल के बाहर अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने हॉस्टल का गेट तोड़ दिया, नारेबाजी की और गेट से बाहर निकल गई।
छात्राओं का प्रदर्शन शनिवार तड़के 3.30 बजे तक जारी रहा।
CG News: बिलासपुर में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम में जाने से रोकने पर किया हंगामा #bilaspur #gurughasidasuniversity #Chhattisgarh #cgnews pic.twitter.com/srHxBkjGG4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 4, 2024
दरअसल मामला यह है कि हॉस्टल वार्डन ने जिला प्रशासन स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को जाने से मना कर दिया। इससे छात्राएं जमकर नाराज हो गईं।
छात्राओं का कहना है कि यहां वार्डन हिटलर जैसा बर्ताव करती है। वे वार्डन के तानाशाही रवैए से परेशान हैं।
कार्यक्रम में नहीं जाने दिया
छात्राओं ने जानकारी दी कि शुक्रवार शाम को यूनिवर्सिटी (Guru Ghasidas University) कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था।
इस आयोजन में स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम कार्यक्रम हो रहे थे।
इस आयोजन में सभी स्टूडेंट्स को बुलाया था, लेकिन बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने से रोक दिया इसके बाद छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।
इधर जिला प्रशासन के कार्यक्रम में थिरके स्टूडेंट्स
छात्राओं के हंगामें से पहले यूनिवर्सिटी (Guru Ghasidas University) कैंपस में कई आयोजन हुए। इसमें देशभक्ति से जुड़े कई गानों की प्रस्तुति हुई। गीतों के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।
जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से आयोजित स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ये खबर भी पढ़ें: Summer Hydration Drinks: मेहमानों को Roohafza पिलाकर हो गए हैं बोर, तो घर पर 5 मिनट में बनाएं ये आसान समर ड्रिंक्स
कई समस्याओं को लेकर किया हंगामा
कार्यक्रम में नहीं जाने देने के बाद छात्राएं भड़क गईं। इस दौरान हॉस्टल (Guru Ghasidas University) की समस्याओं के साथ ही पुरानी मांगों को लेकर हॉस्टल का गेट तोड़ दिया।
इस दौरान छात्राओं का आरोप था कि जब NAAC की टीम आई थी तो चार मंजिला हॉस्टल में लिफ्ट शुरू की गई थी, जिसे सात दिनों में ही बंद कर दिया। छात्राओं ने घटिया खाना देने की भी शिकायत की।
साथ ही मेडिकल सुविधाएं दिए जाने की मांग की। इस दौरान ABVP के पदाधिकारी भी पहुंचे। ABVP के अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने कहा कि हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग कई बार कर चुके हैं।
यूनिवर्सिटी (Guru Ghasidas University) प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। ABVP के मंत्री शशांक सोनवानी ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी की समस्याओं को लेकर छात्राओं को मजबूर होना पड़ रहा है और आंदोलन करना पड़ रहा है।