Advertisment

Indore News: इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद विरोध शुरू, बाजार बंद

Indore News: इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद विरोध शुरू, बाजार बंद

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर एक युवक के पेशाब करने का सीसीटीवी सामने आने के बाद विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को फोटो सामने आन के बाद व्यापारियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं, वहीं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। उन्होंने ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की मांग की है। मामले के सुर्खियों में आने के बाद मंदिर के आसपास बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है।

Advertisment

आरोपी के साथ दो अन्य युवक भी थे

publive-image

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हनुमान मंदिर इलाके में तनाव है। आरोपी युवक मोइनुद्दीन का बेटा बताया जा रहा है, जो संजरी नाम से दुकान चलाते हैं। फिलहाल, उसका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस उसे तलाश रही है। आरोपी के साथ समीर और कालू नाम के दो अन्य युवक भी थे। तीनों चंदन नगर के रहने वाले बताए जा रहे (Indore News) हैं।

पुलिस बोली- आरोपी के खिलाफ सबूत मिले

publive-image

टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक तूफान सिंह नामक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई है। वीर सावरकर मार्केट के पीछे मोइनुद्दीन के बेटे ने धार्मिक स्थल के सामने पेशाब की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। युवक के पेशाब करने के सबूत मिले हैं। जांच जारी (Indore News) है।

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का चौकोर टुकड़ा, लोको पायलट की सर्तकता से हादसा टला

Advertisment

व्यापारी ने कहा- मंदिर में असामाजिक लोग नशा करते हैं

स्थानीय व्यवसायी भरत खस ने बताया कि घटना सोमवार रात 9 बजे की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार मंदिर में नशा करने वाले लोग पकड़े गए हैं, लेकिन छूटकर आ जाते हैं और फिर अपना जमघट जमा लेते हैं। हर बार विवाद की स्थिति बन जाती है, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं (Indore News) करते।

ये भी पढ़ें: Dussehra Diwali Holiday: दशहरा और दिवाली पर छुट्टियां, सरकारी कर्मचारियों की मौज, जानें कितने दिन नहीं जाना पड़ेगा ऑफिस

madhya pradesh news Indore News इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज Hanuman Temple in Indore Youth urinates outside Hanuman Temple Youth urinates outside the temple Market closed in Indore CCTV footage of urination Hindu Organization Youth urinates in front of the statue of Rajabhoj. Rajbhoj Bhopal इंदौर में हनुमान मंदिर हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब इंदौर में बाजार बंद पेशाब का सीसीटीवी फुटेज हिंदू संगठन राजाभोज की प्रतिमा के सामने युवक ने पेशाब की राजभोज भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें