नई दिल्ली। मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है दरअसल उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो गई थी। वहीं अभ्यार्थियों के पास आवेदन करने का अंतिम मौका आज है। जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वह आज 3 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती कुल 3012 पदों पर निकली है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों में से 2671 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या फिर 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों के पास नर्सिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 3 सितंबर रखी गई है। इन पदों पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क 125 रुपए देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 65 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।