/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uppsc-ro-aro-mains-exam-2026-date-schedule-uppsc-up-nic-in-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- UPPSC RO/ARO मुख्य परीक्षा 31 जनवरी से शुरू
- 7,509 उम्मीदवार होंगे मुख्य परीक्षा में शामिल
- 411 पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
UPPSC RO/ARO Mains Exam 2026: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने RO/ARO मुख्य परीक्षा 2026 (UPPSC RO ARO Mains Exam 2026) की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार देर शाम जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने RO/ARO Prelims Exam 2025 में सफलता प्राप्त की थी, वे अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
UPPSC RO/ARO Mains Exam 2026: परीक्षा शेड्यूल जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-lok-Seva-Aayog-Exam-date-sheet-out.webp)
आयोग के अनुसार, 31 जनवरी 2026 को सामान्य अध्ययन (General Studies) और हिंदी पेपर (MCQ + परंपरागत) की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, 1 फरवरी 2026 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता (Hindi Essay Paper) कराई जाएगी।
पहला दिन (31 जनवरी 2026)
पहला पेपर (सामान्य अध्ययन): सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरा पेपर (हिंदी, MCQ और परंपरागत): दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक
तीसरा सत्र: शाम 4:30 बजे से 5:00 बजे तक
दूसरा दिन (1 फरवरी 2026)
हिंदी निबंध पेपर: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
10.76 लाख उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
RO/ARO 2023 भर्ती (UPPSC RO ARO Recruitment 2023) के लिए कुल 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई थी और उसका परिणाम 16 सितंबर 2025 को जारी किया गया था।
आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए कुल 7,509 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। इनमें –
समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पदों के सापेक्ष 6,093 अभ्यर्थी
सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पदों के सापेक्ष 1,386 अभ्यर्थी
सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा): 2 पदों के सापेक्ष 30 अभ्यर्थी
एडमिट कार्ड और वेबसाइट अपडेट
RO/ARO Main Exam Admit Card 2026 परीक्षा से कुछ दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.inपर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि किसी भी UPPSC RO/ARO Exam Update से वंचित न रहें।
इतने उम्मीदवार होंगे शामिल
आयोग के अनुसार, RO/ARO Prelims Exam 2025 में पास हुए 7,509 उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 411 रिक्त पदों (UPPSC RO ARO Vacancy 2025) पर नियुक्ति की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) के पदों पर तैनात किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
UPPSC RO/ARO Mains Exam 2026 के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची (Final Merit List) तैयार की जाएगी। चयन में उम्मीदवारों की लेखन क्षमता, सामान्य अध्ययन ज्ञान और विषयगत समझ का मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति मिलेगी।
IBPS RRB Exam 2025: ऑफिसर स्केल 1 प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिव, ऐसे करें डाउनलोड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ibps-rrb-exam-2025-officer-scale-1-pre-exam-training-link-active-download-pet-admit-card-zxc.webp)
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) यानी IBPS की ओर से IBPS RRB 14 Office Scale 1 Pre Exam Training 2025 का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें