UPPSC RO/ARO 2023: उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 9 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ववेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटफिकेशन के अनुसार 411 पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर 2023 है. आइये जानते हैं भर्ती विवरण:
शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि परीक्षा 2023 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यूपी की रिजर्व्ड कटेगरी के कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन फीस
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 125 रुपये का भुगतान करना होगा.
बता दें कि आवेदन शुल्क उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 95 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें:
MP News: निशा बांगरे आज पहुंचेगी भोपाल, सीएम हाउस के बाहर करेंगी अनशन
Repo Rate: क्या है रेपो रेट, रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या पड़ता है असर, जानिए सबकुछ
UPPSC RO/ARO 2023, UPPSC RO/ARO, उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023, Job News, UPPSC