हाइलाइट्स
- 71 नए राजकीय महाविद्यालयों में 900 से अधिक नियुक्तियां
- UPPSC और UPSSSC को अधियाचन भेजने की प्रक्रिया शुरू
- जुलाई के अंत तक इन पदों पर नियुक्ति पूरी होने की उम्मीद
UPPSC Professor Clerks: उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने 71 नए राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क और अन्य पदों पर 900 से अधिक नियुक्तियाँ करने की तैयारी शुरू कर दी है।
UPPSC और UPSSSC को अधियाचन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और जुलाई के अंत तक इन पदों पर नियुक्ति पूरी होने की उम्मीद है।
900 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
सरकार ने 5 दिसम्बर 2024 को 71 नए कॉलेजों को राजकीय महाविद्यालय घोषित किया था। इनमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की पढ़ाई नए सत्र से शुरू होगी। इसके लिए शिक्षक और शिक्षणेत्तर (गैर-शिक्षण) कर्मियों की नियुक्तियां अनिवार्य हैं।
UPPSC इन कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर जैसे शैक्षणिक पदों पर भर्ती करेगा। जबकि UPSSSC क्लर्क और तकनीकी स्टाफ जैसे शिक्षणेतर पदों पर नियुक्तियां करेगा।
भर्ती प्रक्रिया की मुख्य बातें
जुलाई 2025 तक नियुक्तियां पूरी होने की संभावना
UPPSC शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति करेगा
UPSSSC गैर-शैक्षणिक पदों पर चयन करेगी
पुराने स्टाफ को लेकर भी फैसला
इन कॉलेजों में पहले से कार्यरत संविदा या अतिथि शिक्षकों और कर्मचारियों के भविष्य को लेकर निर्णय का अधिकार कॉलेज प्रशासन को दिया गया है। इससे इन कर्मचारियों को अस्थायी राहत मिल सकती है।
UP Weather Update: बारिश, आंधी-तूफान से किसानों की चिंता बढ़ी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी का असर बना हुआ है, वहीं कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति आगामी 13 अप्रैल तक बनी रह सकती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें