नई दिल्ली। UPPSC PCS Result Released उत्तरप्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 के परिणाम 7 अप्रैल को शाम जारी हुए तो वहीं पर इस परीक्षा में एक बार लड़कियों का जलवा बरकरार रहा। यहां पर मुख्य परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार इस परीक्षा की टॉपर बनीं हैं तो वहीं पर टॉप 10 की लिस्ट में 8 लड़कियां ही लड़कियों का डंका बजा है।
लड़कियों ने बढ़ाया प्रदेश में मान
आपको बताते चलें कि, बीते दिन शुक्रवार को आयोग ने यूपीपीएससी 2022 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है जिसकी टॉप 20 लिस्ट की बात करें तो टॉप-20 में 12 बेटियों को सफलता हाथ लगी है. 26 महिलाओं का चयन डिप्टी एसपी के लिए किया गया है. यूपी के 67 जिलों से कुल सफल अभ्यार्थियों में से 110 लड़कियों ने कामयाबी हासिल की है। वहीं पर 39 एसडीएम में 19 महिलाएं शामिल है। बता दें कि, परीक्षा में 1 हजार 71 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं पर कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में उत्तर प्रदेश कुल 334 अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से हैं।
सीएम योगी ने दी छात्रों को बधाई
यहां पर इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, जहां पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई! इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है.’