Advertisment

UPPSC PCS Preliminary Exam: रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

UPPSC 2025: रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

author-image
anurag dubey
UPPSC PCS Preliminary Exam: रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

हाइलाइट्स 

  • रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा
  • 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू
Advertisment

UPPSC 2025:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,296 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए CCTV निगरानी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर सख्त जांच और अनुशासन के निर्देश दिए गए हैं।

23 केंद्रों पर तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (PCS Preliminary Exam) रविवार को आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन ने आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को नकलविहीन (Cheating-Free Exam) बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

इस बार परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी —

  • पहली पाली (First Shift): सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक

  • दूसरी पाली (Second Shift): दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक, जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र (Exam Centers) बनाए गए हैं, जहां लगभग 10,296 अभ्यर्थी (Candidates) परीक्षा में शामिल होंगे।

Advertisment

CCTV और ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था

परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) से लैस किया गया है। जिला प्रशासन और आयोग की टीम परीक्षा के दौरान कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी (Online Monitoring) करेगी। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के लिए एक निरीक्षक (Inspector), एक उपनिरीक्षक (Sub Inspector) और पांच मुख्य आरक्षी (Head Constables) सहित पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Maruti Alto K10: दिवाली पर मारुति ऑल्टो K10 खरीदना हुआ और भी फायदेमंद, 1 लाख 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

नकलविहीन परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी (Irregularity) बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहचान पत्र (Admit Card & ID Proof) और केवल निर्धारित सामग्री ही ले जाने की अनुमति होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) और स्टैटिक मजिस्ट्रेट (Static Magistrate) की निगरानी में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई जाएगी।

Advertisment

UP सरकार का स्वच्छता कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान: अब अकाउंट में मिलेंगे 16 से 20 हजार, मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti) के अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सीएम ने स्वच्छता मित्रों (Swachhta Mitra) के सम्मान समारोह में कहा कि जल्द ही उनके खातों में 16 से 20 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News uttar pradesh news government job exam UP news in hindi up latest news Competitive Exam biometric attendance mau news Exam Security mau-general UPPSC PCS exam PCS preliminary exam Mau exam centers Uttar Pradesh PSC Administrative exam UPPSC PCS Exam 2025 (यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा) UPPSC Preliminary Exam (पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा) UPPSC Centers in Uttar Pradesh (यूपी परीक्षा केंद्र) UPPSC Security Arrangements (सुरक्षा व्यवस्था) UPPSC Exam News (पीसीएस परीक्षा समाचार) UPPSC CCTV Monitoring (सीसीटीवी निगरानी) UPPSC PCS Admit Card (पीसीएस एडमिट कार्ड)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें