Advertisment

UPPSC Lecturer Recruitment 2025: राजकीय इंटर कॉलेजों में 1516 पदों पर आवेदन शुरू, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

UPPSC Lecturer Recruitment 2025: UPPSC ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए 12 अगस्त से भर्ती के तहत कुल 1516 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू होंगे।

author-image
Shaurya Verma
UPPSC Lecturer Recruitment 2025 Rajkiya Inter College hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • UPPSC प्रवक्ता भर्ती 2025 में 1516 पदों पर नियुक्ति
  • 12 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन के लिए OTR नंबर अनिवार्य
Advertisment

UPPSC Lecturer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे इंतजार के बाद राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2025 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1516 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले वन टाइम रजिस्टेशन (OTR) नंबर प्राप्त कर लें, क्योंकि इस बार केवल OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

12 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

UPPSC Lecturer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू होगी। परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 13 अगस्त को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जारी होगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाणपत्र प्रोफार्मा, आरक्षण नियम, और आयु सीमा में छूट से जुड़े सभी निर्देश शामिल होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2025

आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025

पदों का विवरण

कुल 1516 पदों में —

राजकीय इंटर कॉलेज (पुरुष वर्ग): 777 पद

राजकीय इंटर कॉलेज (महिला वर्ग): 694 पद

स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय: 43 पद

Advertisment

उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग): 2 पद

आयु सीमा

UPPSC Lecturer Bharti 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी, जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

OTR का महत्व और आंकड़े

आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना वन टाइम रजिस्टेशन (OTR) नंबर के आवेदन मान्य नहीं होंगे। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद पिछले 27 दिनों में 5 लाख से अधिक नए अभ्यर्थियों ने OTR पूरा किया है। अब तक 26,82,355 अभ्यर्थी OTR के माध्यम से आयोग की परीक्षाओं से जुड़ चुके हैं। खास बात यह है कि नई नियमावली के तहत एलटी ग्रेड भर्ती और प्रवक्ता भर्ती दोनों के लिए शैक्षिक अर्हताएं समान होंगी, जिससे अधिकतर अभ्यर्थी दोनों भर्तियों में आवेदन करेंगे।

अभ्यर्थियों के लिए सलाह

UPPSC ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने से पहले OTR नंबर प्राप्त कर लें, समय रहते शुल्क जमा करें और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि से पहले सभी विवरण सही कर लें।

Advertisment

Maharajganj e-Choupal obscene video: DM साहब ने बुलाई थी ऑनलाइन मीटिंग, अचानक चला अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ.. 

Maharajganj DM Santosh Sharma Online e-Choupal Meeting Obscene Video hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार को शिक्षा विभाग की समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी (DM) की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग गूगल मीट (Google Meet) प्लेटफॉर्म पर हो रही थी, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार और आमजन शामिल थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UPPSC Vacancy 2025 UPPSC Spokesperson Recruitment 2025 UPPSC Lecturer Recruitment 2025 UPPSC OTR Registration Rajkiya Inter College Spokesperson Recruitment Uttar Pradesh Public Service Commission Recruitment UPPSC Teaching Online UPPSC Lalictest UPPSC Recruitment News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें