Advertisment

UPPSC News: 15,648 कैंडिडेट्स के लिए टेंशन वाली खबर! 22 दिसंबर को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, DM ने क्या दिए निर्देश

UPPSC Exam News: 15,648 कैंडिडेट्स के लिए टेंशन वाली खबर! 22 दिसंबर को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, DM ने क्या दिए निर्देश

author-image
Preeti Dwivedi
UPPSC News: 15,648 कैंडिडेट्स के लिए टेंशन वाली खबर! 22 दिसंबर को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, DM ने क्या दिए निर्देश

UPPSC Exam 2024 Train Cancelled News: यूपीपीएससी परीक्षा (UPPSC Exam 2024) की तैयारी कर रहे और इसकी परीक्षा देने वालों के लिए परीक्षार्थियों के लिए परेशानी वाली खबर है।

Advertisment

दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर (UPPSC Exam) को प्रस्तावित है और ऐसे समय में रेलवे (Indian Railway News) ने करीब 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जिससे परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इतना ही नहीं यहां पर चार ट्रेनों को डायवर्ट भी कर दिया गया है। इसके अलावा दो ट्रेनों को 90 मिनट तक की देरी से चलाया जाना भी तय है। साथ ही, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

UPPSC परीक्षार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए डीएम रविंद्र कुमार ने रोडवेज के अधिकारियों को परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

15,648 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

आपको बता दें एक अनुमान के अनुसार यूपीपीएससी परीक्षा (UPPSC Exam Date) में 15,648 करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे। इतना ही नहीं ये सभी अभ्यर्थी दूसरे जिलों के हैं। गौरतलब है कई महिला अभ्यार्थियों के साथ परिजन भी आते हैं। ऐसे में इन परीथार्थियों की परेशानी बढ़ सकती है।

रेलवे ने क्यों कैंसिल कर दीं 18 ट्रेनें

आपको बता दें जानकारी के अनुसार घने कोहरे के चलते पहले से ही बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं और 40 के फेरों में कटौती की गई है।

तो वहीं अब 19 से 24 दिसंबर के बीच 14 ट्रेनों को और निरस्त कर दिया गया है। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण अब यात्री बसों पर बोझ बढ़ेगा।

Advertisment

19 से 22 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

22453/54 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर

15073/74 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 21 व 24 दिसंबर

15075/76 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर

13005/06 पंजाब मेल 19 से 23 दिसंबर

22489/90 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर

14235/36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर

14307/08 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

12203/04 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को 22 व 23 दिसंबर को और 12557/58 मुज्जफरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस को 21 से 23 दिसंबर तक वाया शाहजहांपुर, हरदोई के स्थान पर बरेली से रोजा, सीतापुर होते हुए चलाया जाएगा।

12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर को हावड़ा से लखनऊ तक चलाई जाएगी।

12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 23 व 24 दिसंबर को देहरादून के स्थान पर लखनऊ से चलाई जाएगी। यह ट्रेन 22 से 24 दिसंबर तक देहरादून-लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी।

Advertisment

22 दिसंबर को 15910 अवध-असम एक्सप्रेस को 30 मिनट और 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 90 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।

डीएम ने दिए ये निर्देश

आपको बता दें UPPSC परीक्षार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए डीएम रविंद्र कुमार ने रोडवेज के अधिकारियों को परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।

आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है। अभ्यार्थियों को आवागमन में समस्या नहीं होने देंगे।

UP News indian railway news uppsc exam 2024 uppsc exam 2024 news 22 dec trani cancelled list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें