/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-07-04T165833.986.webp)
UPPSC Assistant Professor Selection Process: उत्तर प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इन पदों के लिए केवल इंटरव्यू नहीं, बल्कि लिखित परीक्षा भी देनी होगी। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न पूछे जाएंगे। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को भर्ती प्रक्रिया में संशोधन को मंजूरी दी है।
अभी तक इन नियुक्तियों का जिम्मा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के पास था, और चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर होता था। अब नए नियम के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा।
लिखित परीक्षा का वेटेज बढ़ेगा
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि नई प्रणाली के तहत प्रस्तावित बदलावों में लिखित परीक्षा का भारांक 70% और इंटरव्यू का 30% तय किया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू के भारांक को और कम करने की बात कही है। इसे लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो सिफारिश देगी कि लिखित परीक्षा का वेटेज बढ़ाकर 80% और इंटरव्यू का 20% कर दिया जाए।
निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को भी हरी झंडी दी गई। गाजियाबाद के मोदीनगर में डॉ. केएन मोदी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय डॉ. केएन मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाएगा और यह लगभग 20.45 एकड़ में फैला होगा।
CUET UG 2025 Result Out: NTA ने जारी किया सीयूईटी यूजी का परिणाम, यहां से चेक करें रिजल्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CUET-UG-2025-Result-Out-750x472.webp)
CUET UG 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.inपर जाकर देख सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें