Advertisment

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: 1,253 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: UPPSC ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में 1,253 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
uppsc-assistant-professor-recruitment-2025-apply-online hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 शुरू
  • कुल 1,253 पदों पर निकली भर्ती, uppsc.up.nic.in
  • आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025
Advertisment

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission - UPPSC) ने UPPSC Assistant Professor Apply Online 2025 प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन (Advt. No. A-7/E-1/2025) के अनुसार, कुल 1,253 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां राज्य के विभिन्न सरकारी डिग्री कॉलेजों में की जाएंगी।

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती का नामUPPSC Assistant Professor Recruitment 2025
कुल पद1,253 (562 फेज-I में, 691 फेज-II में)
आवेदन प्रारंभ तिथि4 सितंबर 2025
अंतिम तिथि6 अक्टूबर 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा (75%) + इंटरव्यू (25%)
आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.in

UPPSC Assistant Professor Eligibility 2025

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्न योग्यता पूरी करनी होगी:

संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।

UGC-NET पास होना आवश्यक या UGC मानकों के अनुसार Ph.D.।

आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
(आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट)।

Advertisment

UPPSC Assistant Professor Application Fee 2025

श्रेणीशुल्क (₹)
अनारक्षित / OBC / EWS₹125
SC / ST / पूर्व सैनिक₹65
दिव्यांगजन₹25

UPPSC Assistant Professor Apply Online 2025: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाएं।

One-Time Registration (OTR) पूरा करें।

लॉगिन करके “GOVERNMENT DEGREE COLLEGES OF U.P.-EXAMINATION” लिंक चुनें।

विषयवार पोस्ट चुनकर Authenticate with OTR करें।

व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें।

फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

सबमिट करने से पहले आवेदन को ध्यान से चेक करें।

आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

UPPSC Assistant Professor Selection Process 2025

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी: प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और इंटरव्यू (Interview)।

प्रीलिम्स परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की होगी।

मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक (Descriptive) होगी।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के वेटेज को मिलाकर फाइनल मेरिट तैयार होगी।

UPPSC Assistant Professor Notification PDF 2025

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी UPPSC Assistant Professor Notification PDF 2025 को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इसमें भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं।

Advertisment

IGNOU TEE Result 2025: जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

ignou-june-tee-result-2025-download-link hindi news zxc

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University – IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड एग्जाम (IGNOU June TEE Result 2025) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: UPPSC Assistant Professor Apply Online 2025 UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 UPPSC Assistant Professor Eligibility UPPSC Assistant Professor Application Fee UPPSC Assistant Professor Notification 2025 UPPSC Assistant Professor Selection Process
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें