Advertisment

UPPSC: यूपीपीएससी अफसरों के खिलाफ सीबीआई जांच को मिली अनुमति, साढ़े चार साल से अटका था मामला

UPPSC: लंबे समय से अटकी यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के कथित भ्रष्टाचार मामले में आखिरकार सीबीआई (CBI) को जांच की अनुमति मिल गई है।

author-image
anurag dubey
UPPSC: यूपीपीएससी अफसरों के खिलाफ सीबीआई जांच को मिली अनुमति, साढ़े चार साल से अटका था मामला

हाइलाइट्स 

  • वर्ष 2010 की अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी
  • 4 सितंबर 2018 को सरकार ने जांच CBI से कराने की संस्तुति की थी
  • आयोग ने तत्कालीन अफसरों के खिलाफ जांच की अनुमति देने में की हीलाहवाली
Advertisment

UPPSC: लंबे समय से अटकी यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के कथित भ्रष्टाचार मामले में आखिरकार सीबीआई (CBI) को जांच की अनुमति मिल गई है। यह मामला वर्ष 2010 की अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, 4 सितंबर 2018 को ही सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति दी थी, लेकिन आयोग ने तत्कालीन अफसरों के खिलाफ जांच की अनुमति देने में टालमटोल की।

तत्कालीन अफसरों के खिलाफ जांच

सीबीआई ने 30 सितंबर 2020 को नियुक्ति विभाग से तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जांच की अनुमति मांगी थी। नियुक्ति विभाग ने परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ अनुमति तो दे दी, लेकिन आयोग ने तत्कालीन अध्यक्ष सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह, सेवानिवृत्त सिस्टम एनालिस्ट गिरीश गोयल और सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी लाल बहादुर पटेल के खिलाफ जांच की मंजूरी नहीं दी।

यह भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना में खरीफ 2025 की फसलों का इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रोसेस

Advertisment

पत्र लिखकर लंबित अनुमति देने का अनुरोध

4 अगस्त 2021 को दर्ज एफआईआर में केवल परीक्षा नियंत्रक का नाम शामिल किया गया था। इस बीच, 26 मई 2025 को सीबीआई निदेशक ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लंबित अनुमति देने का अनुरोध किया था। अब आयोग ने आखिरकार सभी आरोपितों के खिलाफ जांच की अनुमति दे दी है, जिससे करीब साढ़े चार साल से अटका मामला आगे बढ़ सकेगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीबीआई इस भर्ती घोटाले में तेजी से कार्रवाई शुरू करेगी।

World Organ Donation Day: देश में 3 लाख लोगों को किडनी की जरूरत, मिलीं 13 हजार, डॉक्टर्स से जानें अंगदान कितना जरूरी

World Organ Donation Day Cadaver Transplant donate kidney hindi news

World Organ Donation Day 13 August 2025: ऋषि दधिचि ने देवताओं की असुरों से रक्षा के लिए अपना शरीर दान कर दिया था। उनकी हड्डियों की भस्म से एक हथियार बनाया गया था, जिससे वृतासुर नाम के राक्षस का वध हुआ था। ऋषि दधिचि की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। अंगदान सबसे बड़ा दान है क्योंकि ये जीवन बचाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
cbi probe UPPSC APS Recruitment 2025 UPPSC recruitment scam sarkari naukri scam यूपीपीएससी असिस्टेंट सेक्रेटरी भर्ती 2010 यूपीपीएससी अपन निजी सचिव भर्ती घोटाला उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती स्कैम"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें